new

Thursday, 20 August 2015

राजनीति में नई क्रांति लाने के लिए आई है हिन्द कांग्रेस पार्टी

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयवीर सिंह नागर से लिए गए साक्षात्कार के मुख्य अंश

ग्रेटर नोएडा (ब्यूरो)। हिन्द की राजनीति में क्रान्तिकारी बदलाव को लाने के लिए और देश के युवाओं को नई दिशा देने के लिए काफी खोजबीन करने के बाद हमने नेताजी सुभाष चन्द बोस के जयहिन्द से प्रेरणा लेकर अपनी पार्टी हिन्द कांग्रेस पार्टी की स्थापना की।
यह बात हिन्द कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयवीर सिंह नागर ने अपने सूरजपुर प्रवास के दौरान एक भेंटवार्ता में बताई।
प्रश्न: आपने पार्टी को किस स्तर पर खोजबीन के बाद वर्तमान स्वरूप किया?
श्री नागर:पार्टी की स्थापना करने से पहले हमने वकीलों का लम्बा चौड़ा पैनल बनाया, कुछ पत्रकारों को भी इसमें शामिल किया, कुछ समाजसेवियों को भी इक_ा किया। इन सभी की राय लेने के बाद पार्टी का संविधान व अन्य ढांचा तैयार कराया।
प्रश्न: आपकी पार्टी की नींव का आधार कैसे तैयार किया?
श्री नागर: हमने और हमारे पैनल ने  विभिन्न पार्टियों का संविधान,एजेंडा व अन्य चीजों का बारीकी से अध्ययन किया और यह तय किया कि हम अपनी ऐसी पार्टी बनाएंगे जो देश में अपनी अलग छाप छोड़े और अधिक से अधिक लोगों को जोडे।
प्रश्न: इसके लिए आपने क्या किया?
श्री नागर: हमने यह तय किया कि हम सत्तालोलुपता की राजनीति नहीं करेंगे बल्कि राजनीति में व्याप्त गंदगी को साफ करने के लिए खुद काम करेंगे और पार्टी ेंमें आने वाले कार्यकर्ताओं को इस बात की प्रेरणा देंगे।
प्रश्न:ऐसा तो आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी कर चुके हैं,अब उनका क्या रुख है, क्या आप भी ऐसा ही करेंगे?
श्री नागर: कतई नहीं। श्री केजरीवाल ने तो स्वार्थ की राजनीति की है। उन्होंने चुनाव से पहले जनता से जो वायदे किए थे उन्हें पूरा नहीं कर सके। जनता भी उन्हें अच्छी तरह जान गई है। हम वैसा कतई नहीं करेंगे।
प्रश्न: तो फिर आप क्या करेंगे?
श्री नागर: हम जनता को साथ लेकर चलेंगे। ईमानदारी से कहें तो हम स्वार्थ की राजनीति,सत्ता लोलुपता की राजनीति नहीं करेंगे। हम लेने में नहीं बल्कि देने में विश्वास करते हैं। हम वैसा ही करेंगे। मेरा मानना है कि सत्ता की राजनीति करने के साथ ही भ्रष्टाचार शुरू हो जाता है। आज के दौर में भारत में जितने भी राजनीतिक दल हैं यही कर रहे हैँ। इसका नतीजा आप सबके सामने है। आज हम देश का 69 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं चारों ओर अव्यवस्था का आलम है। महंगाई और भ्रष्टाचार और अनाचार ने आम आदमी की नाक में दम कर रखा है। आज हम यह भूल गए हैं कि हमारे लाखों शहीदों ने किस तरह की स्वतंत्रता की कल्पना की थी और आज हम क्या कर रहे हैं। नेताजी सुभाष चन्द बोस,भगत सिंह, चन्द्र शेखर आजाद,अशफाक उल्ला खान सहित लाखों लोगों ने देश की आजादी के लिए अपना जीवन भारत माता के चरणों मे न्यौछावर कर दिया।
प्रश्न: तो फिर आप राजनीति ही क्यों करेंगे और यदि करेंगे ते किस तरह की राजनीति करेंगे?
श्री नागर: देश और समाज को दिशा देेने के लिए राजनीति आवश्यक है। हम स्वार्थ विहीन राजनीति करेंगे। हम सभी धर्मों और सभी जातियों और सभी वर्गो को साथ लेकर चलेंगे। हंां हम अपनी पार्टी और राजनीति में युवाओं को अवश्य ही तरजीह देंगे। क्योंकि अब तक जितने भी क्रांतिकारी परिवर्तन हुए हैं उनमें युवाओं ने निर्णायक भूमिका निभाई है।
प्रश्न: आपकी पार्टी की स्थापना का कितना समय हो गया है,क्या उपलब्धि हासिल की है?
श्री नागर: हमारी पार्टी की स्थापना का एक वर्ष हो गया है। हमारी पार्टी की स्थापना 14 अगस्त 2014 को हुई थी। हमने दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ा था,उसमें पार्टी को काफी सफलता मिली थी। वर्तमान समय में हमारी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी उतार रही है। वहां हमारा चुनाव प्रचार तेजी से चल रहा है। उम्मीद करता हूं कि दिग्गज पार्टियों के बीच हमारी पार्टी अच्छी भूमिका निभाएगी।
प्रश्न:वर्तमान समय में जनप्रतिनिधियों की भूमिका से आप कितने संतुष्ट हैं?
श्री नागर: संतुष्ट! पूछिये कितने असंतुष्ट हैं? मैं क्या पूरा देश आजकल टीवी पर संसद में होने वाली कार्यवाही को देखता है, देश ही नहीं विदेश में भी लोग देखते होंगे। संसद में जनता के कामकाज को रोक कर हमारे प्रतिनिधि बच्चों की तरह लड़ते हैं। कभी-कभी तो ये रौद्र रूप भी ले लेते हेँ। उनके इस चाल-चरित्र को देखते हुए लगता है कि ये जनता की गाढ़ी कमाई को किस बुरी तरह से बर्बाद कर रहे है। इन लोगों की जिम्मेदारी देश और देश की जनता के लिए है। इन्हें चाहिए कि अपने-अपने क्षेत्र के विकास और अन्य समस्याओं को सुलझाने के प्रयास संसद में करें। ये सब इस बात को अच्छी तरह से जान लें कि आज की जनता इतनी नासमझ नहीं है कि ये जो करेंगे वो सब चलेगा। अब गलत तंत्र को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किय जाएगा और अच्छे तंत्र की सराहना होनी चाहिए।
प्रश्न:अंत में आप क्या कहना चाहेंगे?
श्री नागर: देश को नई दिशा देने के लिए हमनें क्रांतिकारी नारा जयहिन्द से हिन्द को लेेकर पार्टी बनाई है। हम उसकी मर्यादा को पूर्णरूप से अक्षुण रखेंगे और देश और समाज हित में युवाओं को साथ लेकर देश की राजनीति को भ्रष्टाचार व स्वार्थ से मुक्त रखकर नई दिशा देने का प्रयास करेंगे। जयहिन्द।


Monday, 3 August 2015

मैक्स हॉस्पिटल ने मनायी पहली वर्षगांठ

डेढ़ सौ जानें बचाने की उपलब्धि हासिल की:प्रबंधन
कई मामलों में अन्य अस्पतालों से अलग है मैक्स हॉस्पिटल
कैंसर रोग के इलाज के लिए सबसे आधुनिक टेक्नॉलॉजी है मैक्स में
एक वर्ष पूरे होने पर आयोजित समारोह में प्रबंधन ने कम फीस में अधिक गुणवत्ता वाली सेवा देने का वायदा किया


ग्रेटर नोएडा (ब्यूरो)। अस्पताल और डॉक्टर का धर्म होता है कि अपने क्षेत्र की लोगों की जान बचाना और ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में स्थित मैक्स मल्टी स्पेशियल्टी अस्पताल ग्रेटर नोएडा ने पिछले अपने एक साल के कार्यकाल के दौरान लगभग 150 ऐसे मरीजों की जान बचाई जिन्हें उपचार मिलने में थोड़ी देर हो जाती तो उनका बचना मुश्किल था, अस्पताल को  इस उपलब्धि पर गर्व है।
यह विचार मैक्स मल्टी स्पेशियल्टी अस्पताल के ग्रेटर नोएडा में संचालन के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित समारोह में अस्पताल के प्रबंधन ने प्रेस कान्फे्रस में व्यक्त किए। इस अवसर पर मैक्स मल्टी स्पेशियल्टी अस्पताल ग्रेटर नोएडा के डॉक्टरों ने ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में अस्पताल और रोगियों की चुनौतियों और एक साल में अस्पताल की विभिन्न उपलब्धियों पर चर्चा की गई।
अस्पताल के संचालन के महाप्रबंधक डॉ. पवन कुमार ने कहा कि इस क्षेत्र में हमारे अस्पताल और अन्य अस्पतालों के बीचय सबसे बड़ा अंतर यह है कि हम इस क्षेत्र के निवासियों को सातों दिन चौबीसों घंटे उच्च स्तरीय इंसेटिव केयर टीम के साथ आईसीयू की सुविधा प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि हम ग्रेटर नोएडा में कैंसर रोगियों के लिए सबसे विकसित ऑन्कोलॉजी सेवाएं और ऑन्कोलॉजिस्ट की अतिविशिष्ट टीम उपलब्ध करा रहे हैं। अस्पताल में हमारी ऑन्कोलॉजिस्ट टीम के द्वारा कैंसर रोगियों के लिए कमांडो सर्जरी की गई जो कि क्षेत्र में किसी अस्पताल के लिए अपनी तरह की पहली पहल है। डॉ. पवन कुमार ने कहा कि हमारे पास सबसे बेहतर एनआईसीयू लेवल 3 केयर के साथ नर्सरी सुविधा उपलब्ध है जो कि इस क्षेत्र में हीं भी उपलब्ध नहीं है। उन्होंने बताया कि हमने गुर्दे की पथरी वाले कई रोगियों का इलाज किया है,अस्पताल इस क्षेत्र में गुर्दा प्रत्यारोपण इकाई स्थापित करने की भी योजना बना रहा है।
इंसेटिव केयर यूनिट विभाग के प्रमुख डॉ. वाईपी सिंह ने कहा कि वर्ष 2014 में इस क्षेत्र में ट्रॉमा के कुल 5034 मामले हुए और 362 मौतें दर्ज की गईं। उसके बाद ट्रॉमा के रोगियों में वृद्धि हुई। मेक्स मल्टी स्पेशियल्टी हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा की इंसेटिव केयर यूनिट में मौजूद टीम और रेस्पांस टीम के मामले में शहर के अन्य अस्पतालों से सबसे अच्छा है। पिछले एक साल में हामरे अस्पताल में इलाज किए जाने वाले ट्रामा रोगियों की औसत आयु 40 वर्ष है। उन्होंने कहा कि रोगी आम तौर पर परिवार का कमाऊ सदस्य होता है। इसके अलावा ट्रॉमा के सभी रोगियों को आईसीयू केयर की आवश्यकता होती है और हमारे पास इस क्षेत्र में सबसे अच्छा आईसीयू केयर उपलब्ध है। अस्पताल में सभी ट्रमा प्रोटोकाल विशेषज्ञ न्यूरो और आर्थो टीम के साथ एनएबीएच दिशानिर्देशों के अनुसार पालन किया जाता है।
होम केयर और ईआर नोएडा और ग्रेटर नोएडा के उपाध्यक्ष और जोनल हेड हरेश डी त्रिवेदी ने कहा कि मैस मल्टी स्पेशियल्टी हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा में हमारा उद्देश्य हमेशा रोगी पर सर्वांगीण ध्यान देने के साथ उत्कृष्ट चिकित्सा उत्कृष्टता प्रदान करना रहा है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अस्पताल ग्रेटर नोएडा में कई नवीनतम चिकित्सा तकनीकों और नयी प्रक्रियाओं को लाया है ताकि रोगियों को इस तरह के विशेष स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने के लिए दिल्ली जाने की जरूरत न पड़े। उन्हेांने कहा कि मैक्स मल्टी स्पेशियल्टी हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा ने अपनी स्थापना के बाद से हजारों रोगियों का विश्वास जीता है।
अस्पताल के प्रबंध निदेशक एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. संदीप सहाय ने कहा कि अस्पताल में कार्यरत चिकित्सको की टीम ने क्षेत्र के लोगों का भरोसा जीता है। उन्होंने बताया कि वह काफी अरसे से ग्रेटर नोएडा में कार्यकर रहे हैं और लोगों का उनसे सीधा जुड़ाव इसलिए है कि लोगों को उनमें पूर्ण भरोसा है। डॉ. सहाय ने बताया कि मैस गु्रप का भविष्य उज्ज्वल है एवं इसके प्रबंधन के चिकित्सा के क्षेत्र में अच्छे उपायों को देखते हुए उन्होंने मैक्स अस्पताल को अपनी सेवाएं देने का निश्चय किया। उन्होंने कहा कि ओपीडी तो बगीचे में भी चलाई जा सकती है लेकिन चिकित्सा देने की जो गुणवत्ता होती है वह किसी अच्छे अस्पताल में होती है, वे सारी गुणवत्ताएं मैक्स अस्पताल में हैं,इसलिए इस ग्रुप का भविष्य उज्जवल है।

विकास के मुद्दे पर विस चुनाव लड़ेगी सपा:प्रताप सिंह चौहान

ग्रेटर नोएडा (ब्यूरो)। समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित साइकिल यात्रा को लेकर पार्टी के जिले के पदाधिकारियों एक बैठक सूरजपुर स्थित जिला कार्यालय पर आयोजित की गई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि समाजवादी पार्टी सरकार द्वारा सवा तीन वर्ष में किये गये विकास कार्यकर्ताओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से समाजवादी पार्टी जनपद में गांव-गांव साईकिल यात्रा निकालेगी। पहले ये यात्रा एक अगस्त चौदह अगस्त तक आयोजित की जानी थी। से आरम्भ होने थी लेकिन जनपद में इस दौरान कांवड यात्रा चलेगी जिसके मद्देनजर साईकिल यात्रा में फेरबदल किया गया। अब जनपद में साईकिल यात्रा सत्रह अगस्त से आरम्भ होकर इकतीस अगस्त तक चलेगी। उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ेगी। समाजवादी पार्टी सरकार ने सभी वर्गों के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएंं चलाई जिसका लाभ जन-जन को मिल रहा है। साइकिल यात्रा द्वारा इन विकास की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जायेगा और समाजवादी विचार धारा को जन-जन तक पहुंचाया जायेगा। इस मौके पर मुख्य रूप से राजकुमार भाटी, विनोद यादव, हाजी ननका, लोकमन प्रधान, मनोज डाढ़ा, सुनील बदौली, श्री निवास आर्य सुधीर तोमर, उधम पण्डित, ब्रजपाल भाटी, रविन्द्र भाटी, आजाद सिद्दकी, नवीन चौहान, अनूप तिवारी, गुड्डू चौहान, रणपाल सिंह, बालेश्वर बाल्मिकि, गौरव चौहान, प्रदीप रावत आदि उपस्थित थे।

बीटेक के नए छात्रों को इंडस्ट्री की मांग के अनुरूप तैयार करेगा आईटीएस

ग्रेटर नोएडा(ब्यूरो)। आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज ग्रेटर नोएडा में सत्र 2015 के लिए कॉलेज में प्रथम वर्ष की कक्षाएं सोमवार से शुरू हो गईं। अपने चाल से नई जोश, मन में विश्वास और आँखों में नये सपने लिए तरह-तरह के आधुनिक परीक्षाओं में नवप्रवेशित छात्र/छात्राएं अपने माता-पिता के साथ जब संस्थान परिसर में पहुँचे तो परमरानुसार बी.टेक. द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने चन्दन का टीका लगाते हुए उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर एक सभा का आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत माँ सरस्वती की वन्दना स्तुति से की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आये आईटीएस दा एजूकेशन ग्रुप के वाइस चेयरमेन श्री सोहेल चडढ़ा, चीफ एडमिनिस्ट्रेटर श्री सुरेन्द्र सूद एवं विशिष्ट अतिथि अनुप मण्डल, सी.आई.ओ., एच.टी. मिडिया तथा संस्थान के निदेशक डा विनीत कंसल ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम को प्रारम्भ किया। आयोजित सभा में बी.टेक. के सभी विभागो के विभागाध्यक्ष, शिक्षक एवं नवप्रवेशित छात्रों के साथ उनके माता-पिता भी उपस्थित रहें। मिस निलाक्षी गोयल ने संस्थान की उपलब्धियों एवंम प्रगति पर व्याख्यान नवप्रवेशित छात्रों का स्वागत करते हुए आईटीएस ग्रुप के चीफ  एडमिनिस्ट्रेटर श्री सुरेन्द्र सूद ने संस्थान एवं ग्रुप के बारे में पुरी जानकारी देते हुए सभी छात्रों को पूरी तरह से विश्वास दिलाया कि संस्थान उन्हें आधिुनिक तरीके से अनुभवी शिक्षको के माध्यम से विश्वस्तरीय शिक्षा देने हेतु प्रतिबद्ध है इसके उपरांत कहा कि इंजीनियरिंग के छात्रों में आजकल प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ गई हैं तथा पिछले दशक में इंजीनियरिंग क्षेत्र में काफी विकास भी हुआ है एवं आने वाले समय में बहुत से दक्ष इंजीनियरो की जरूरत देश को पड़ेगी। इसके लिए हम पूरी तरह से तैयारी कर रहे हैं। इसका लाभ आने वाले समय में इन छात्रों को अवश्य ही मिलेगा। प्रो नीरज खरे ने विद्यार्थियों को पूरी निष्ठा और कड़ी मेहनत के साथ अध्ययन करने की सीख दी। विशिष्ट अतिथि अनुप मण्डल, सी.आई.ओ., एच.टी. मीडिया ने विद्यार्थियों को समझाया कि वे अभी से ही स्वयं को इन्डस्ट्री की मांग के अनुसार विकसित करे, इसके लिए उन्होंने विद्यार्थियों को इन्डस्ट्री की मांग, व्यक्तित्व एवं अन्य तकनीकी संस्थान के निदेशक डॉ. विनीत कंसल ने विद्यार्थियों को संस्थान के नियमों तथा पाठयक्रम के बारे में समझाते हुए कहा कि किसी भी विद्यार्थी की सफलता में मेहनत और अनुशासन की सबसे अहम भूमिका होती है। नवप्रेशित छात्रों को सम्बोधित करते हुए डा कंसल ने कहा कि संस्थान विद्यार्थियों को उच्चकोटी की शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, तथा विद्यार्थियों को व्यक्तित्व निखारने के लिए संस्थान समय-समय पर तकनीकी विषयों पर आधारित कार्यशाला, सेमिनार आदि का आयोजन करता रहता है। डॉ. कंसल ने नवप्रवेेशित छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें देतु हुए विश्वास व्यक्त किया कि आईटीएसइंजीनियरिंग कॉलेज उनके उज्जवल भविष्य को संवारकर एक नई दिशा
डा गगन दीप अरोडा, डीन-ऐकेडेमिक और प्रशासन शैक्षिक कार्यक्रम, परीक्षा प्रणाली और एंटी रैगिंग कमेटी ने कॉलेज के नियामों से डा राकेश दुबे, हैड अप्लाइड साइंस ने छात्रो को कक्षा में प्रतिदिन अपनी उपस्थित प्रस्तुत करने के लिए प्रोत्साहित किया और छात्रों को उनके शैक्षिक अध्ययन के लिए ईमानदारी व नियमित रूप से पढाई करने के लिए कार्यक्रम में सम्मलित हुए भूतपूर्व छात्रों ने आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज में बीताएं हुए अपने समय के सुनहरे पलों को याद करते हुए नवप्रवेशित छात्रों को अपनी सफलताओ के बारे में अवगत कराया। अंत में डा रश्मि गुप्ता ने कार्यक्रम में उपस्थित हुए सभी मुख्य अतिथियों, शिक्षको, छात्रों और वहां उपस्थित नवप्रवेशित छात्रों के माता-पिता को धन्यवाद देकर कार्यक्रम का समापन किया।