डेढ़ सौ जानें बचाने की उपलब्धि हासिल की:प्रबंधन
कई मामलों में अन्य अस्पतालों से अलग है मैक्स हॉस्पिटल
कैंसर रोग के इलाज के लिए सबसे आधुनिक टेक्नॉलॉजी है मैक्स में
एक वर्ष पूरे होने पर आयोजित समारोह में प्रबंधन ने कम फीस में अधिक गुणवत्ता वाली सेवा देने का वायदा किया
ग्रेटर नोएडा (ब्यूरो)। अस्पताल और डॉक्टर का धर्म होता है कि अपने क्षेत्र की लोगों की जान बचाना और ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में स्थित मैक्स मल्टी स्पेशियल्टी अस्पताल ग्रेटर नोएडा ने पिछले अपने एक साल के कार्यकाल के दौरान लगभग 150 ऐसे मरीजों की जान बचाई जिन्हें उपचार मिलने में थोड़ी देर हो जाती तो उनका बचना मुश्किल था, अस्पताल को इस उपलब्धि पर गर्व है।
यह विचार मैक्स मल्टी स्पेशियल्टी अस्पताल के ग्रेटर नोएडा में संचालन के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित समारोह में अस्पताल के प्रबंधन ने प्रेस कान्फे्रस में व्यक्त किए। इस अवसर पर मैक्स मल्टी स्पेशियल्टी अस्पताल ग्रेटर नोएडा के डॉक्टरों ने ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में अस्पताल और रोगियों की चुनौतियों और एक साल में अस्पताल की विभिन्न उपलब्धियों पर चर्चा की गई।
अस्पताल के संचालन के महाप्रबंधक डॉ. पवन कुमार ने कहा कि इस क्षेत्र में हमारे अस्पताल और अन्य अस्पतालों के बीचय सबसे बड़ा अंतर यह है कि हम इस क्षेत्र के निवासियों को सातों दिन चौबीसों घंटे उच्च स्तरीय इंसेटिव केयर टीम के साथ आईसीयू की सुविधा प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि हम ग्रेटर नोएडा में कैंसर रोगियों के लिए सबसे विकसित ऑन्कोलॉजी सेवाएं और ऑन्कोलॉजिस्ट की अतिविशिष्ट टीम उपलब्ध करा रहे हैं। अस्पताल में हमारी ऑन्कोलॉजिस्ट टीम के द्वारा कैंसर रोगियों के लिए कमांडो सर्जरी की गई जो कि क्षेत्र में किसी अस्पताल के लिए अपनी तरह की पहली पहल है। डॉ. पवन कुमार ने कहा कि हमारे पास सबसे बेहतर एनआईसीयू लेवल 3 केयर के साथ नर्सरी सुविधा उपलब्ध है जो कि इस क्षेत्र में हीं भी उपलब्ध नहीं है। उन्होंने बताया कि हमने गुर्दे की पथरी वाले कई रोगियों का इलाज किया है,अस्पताल इस क्षेत्र में गुर्दा प्रत्यारोपण इकाई स्थापित करने की भी योजना बना रहा है।
इंसेटिव केयर यूनिट विभाग के प्रमुख डॉ. वाईपी सिंह ने कहा कि वर्ष 2014 में इस क्षेत्र में ट्रॉमा के कुल 5034 मामले हुए और 362 मौतें दर्ज की गईं। उसके बाद ट्रॉमा के रोगियों में वृद्धि हुई। मेक्स मल्टी स्पेशियल्टी हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा की इंसेटिव केयर यूनिट में मौजूद टीम और रेस्पांस टीम के मामले में शहर के अन्य अस्पतालों से सबसे अच्छा है। पिछले एक साल में हामरे अस्पताल में इलाज किए जाने वाले ट्रामा रोगियों की औसत आयु 40 वर्ष है। उन्होंने कहा कि रोगी आम तौर पर परिवार का कमाऊ सदस्य होता है। इसके अलावा ट्रॉमा के सभी रोगियों को आईसीयू केयर की आवश्यकता होती है और हमारे पास इस क्षेत्र में सबसे अच्छा आईसीयू केयर उपलब्ध है। अस्पताल में सभी ट्रमा प्रोटोकाल विशेषज्ञ न्यूरो और आर्थो टीम के साथ एनएबीएच दिशानिर्देशों के अनुसार पालन किया जाता है।
होम केयर और ईआर नोएडा और ग्रेटर नोएडा के उपाध्यक्ष और जोनल हेड हरेश डी त्रिवेदी ने कहा कि मैस मल्टी स्पेशियल्टी हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा में हमारा उद्देश्य हमेशा रोगी पर सर्वांगीण ध्यान देने के साथ उत्कृष्ट चिकित्सा उत्कृष्टता प्रदान करना रहा है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अस्पताल ग्रेटर नोएडा में कई नवीनतम चिकित्सा तकनीकों और नयी प्रक्रियाओं को लाया है ताकि रोगियों को इस तरह के विशेष स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने के लिए दिल्ली जाने की जरूरत न पड़े। उन्हेांने कहा कि मैक्स मल्टी स्पेशियल्टी हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा ने अपनी स्थापना के बाद से हजारों रोगियों का विश्वास जीता है।
अस्पताल के प्रबंध निदेशक एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. संदीप सहाय ने कहा कि अस्पताल में कार्यरत चिकित्सको की टीम ने क्षेत्र के लोगों का भरोसा जीता है। उन्होंने बताया कि वह काफी अरसे से ग्रेटर नोएडा में कार्यकर रहे हैं और लोगों का उनसे सीधा जुड़ाव इसलिए है कि लोगों को उनमें पूर्ण भरोसा है। डॉ. सहाय ने बताया कि मैस गु्रप का भविष्य उज्ज्वल है एवं इसके प्रबंधन के चिकित्सा के क्षेत्र में अच्छे उपायों को देखते हुए उन्होंने मैक्स अस्पताल को अपनी सेवाएं देने का निश्चय किया। उन्होंने कहा कि ओपीडी तो बगीचे में भी चलाई जा सकती है लेकिन चिकित्सा देने की जो गुणवत्ता होती है वह किसी अच्छे अस्पताल में होती है, वे सारी गुणवत्ताएं मैक्स अस्पताल में हैं,इसलिए इस ग्रुप का भविष्य उज्जवल है।
No comments:
Post a Comment