रिजर्व बैंक ने बुधवार को कहा कि 20 फरवरी से बचत खातों से सप्ताह में 50,000 रुपये तक निकाले जा सकेंगे और 13 मार्च से नकद निकासी पर कोई पाबंदी नहीं होगी। फिलहाल सप्ताह में 24,000 रुपये तक ही बैंकों से निकाले जा सकते हैं। रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर आर गांधी ने कहा, बैंकों के बचत खातों से 20 फरवरी से साप्ताहिक नकद निकासी सीमा 50,000 रुपये तक बढ़ा दी जाएगी और 13 मार्च से बचत खातों से नकद निकासी पर कोई बंदिश नहीं होगी। इससे पहले रिजर्व बैंक ने 1 फरवरी से चालू खाते और एटीएम के जरिये नकद निकासी की सीमा समाप्त कर चुका है।
No comments:
Post a Comment