new

Tuesday, 7 February 2017

‘काले धन वालों-फायदा उठा लो’

पीएमजीकेडीएस के तहत सरकार ने दिया मौका

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने काले धन वालों को एक और मौका देते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण जमा योजना में अपने काले धन की घोषणा करने वाले प्रधानमंत्री गरीब कल्याण जमा योजना में अपना पैसा जमा करा सकते हैं।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण जमा योजना (पीएमजीकेडीएस), 2016 में संशोधन; सरकार ने आय की घोषणा करने वालों को यह अनुमति देने का फैसला किया है कि वे पीएमजीकेडीएस, 2016 में एक या अधिक बार जमा कर सकते हैं । भारत सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक के परामर्श से अधिसूचना नं. एस.ओ.4061 (ई) तिथि 16 दिसंबर, 2016 के जरिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को अधिसूचित किया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 2016 के अंतर्गत जिन लोगों ने छुपी हुई आय की घोषणा की थी वे इस योजना में रकम जमा कर सकते हैं। जमा शुदा रकम घोषित छुपी हुई आय के 25 प्रतिशत से अधिक नहीं होनी चाहिए। उसे अधिकृत बैंकों (भारत सरकार द्वारा अधिसूचित) में 17 दिसंबर, 2016 (शनिवार) से 31 मार्च, 2017 (शुक्रवार) तक जमा किया जा सकता है। इस संबंध में सरकार ने फैसला किया है कि आय की घोषणा करने वालों को यह अनुमति दी जाएं कि वे पीएमजीकेडीएस, 2016 में एक या अधिक बार जमा कर सकें। अधिसूचना के पैराग्राफ 4(4) निम्नलिखित संशोधन किया गया है-
‘4. बांड लैजर खातें में खरीद और निवेश का तरीका- (4), इस योजना की धारा 199ई, उप धारा (1) के अंतर्गत एक या अधिक बार जमा। धारा 199सी की उप धारा (1) के अंतर्गत घोषणा के पहले जमा कर दिया जाए।’

No comments:

Post a Comment