क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान के बीच कड़ी प्रतिद्वंद्विता रहती है। दोनों देशों के बीच जबर्दस्त कम्पटीशन रहता है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण रिश्तों के चलते काफी समय से आपसी क्रिकेट सीरीज नहीं हो रही है। लॉकडाउन के दौरान पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने दोनों देशों के बीच मैच का प्रस्ताव भी किया था, जिसका भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर जवाब भी दिया था। इसके बाद जब यह बात सामने आई कि यदि एशिया कप और टी-20 का विश्व कप रद्द होता है तो भारत आईपीएल करा सकता है। इसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सख्त रुख अपनाया था। तरह-तरह के कमेंट भी आये थे लेकिन अब जब एशिया कप रद्द हो गया है तो उसी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सुर बदल गये है। पीसीबी के अध्यक्ष अहसान मनी ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली आपसी सीरीज विश्व क्रिकेट के लिए फायदेमंद है। क्रिकबज से बातचीत करते हुए पीसीबी चेयरमैन ने कहा कि दोनों देश एशिया कप और आईसीसी प्रतियोगिताओं में ही खेलते हैं। उन्होंने कहा कि जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच होता है तो दुनिया भर में सबसे ज्यादा देखा जाता है। उन्होंने कहा कि यह दुनिया भर के क्रिकेटरों और फैन्स के लिए लाभप्रद रहता है। उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा कि फिलहाल भारत के साथ किसी तरह के आयोजन की योजना नहीं है। एशिया कप के बारे में अहसान मनी ने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए हमने और श्रीलंका ने इस साल की प्रतियोगिता को टालने का ही फैसला लिया है।
new
Wednesday, 15 July 2020
पीसीबी को क्यों याद आ रही है भारत-पाक सीरीज
क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान के बीच कड़ी प्रतिद्वंद्विता रहती है। दोनों देशों के बीच जबर्दस्त कम्पटीशन रहता है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण रिश्तों के चलते काफी समय से आपसी क्रिकेट सीरीज नहीं हो रही है। लॉकडाउन के दौरान पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने दोनों देशों के बीच मैच का प्रस्ताव भी किया था, जिसका भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर जवाब भी दिया था। इसके बाद जब यह बात सामने आई कि यदि एशिया कप और टी-20 का विश्व कप रद्द होता है तो भारत आईपीएल करा सकता है। इसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सख्त रुख अपनाया था। तरह-तरह के कमेंट भी आये थे लेकिन अब जब एशिया कप रद्द हो गया है तो उसी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सुर बदल गये है। पीसीबी के अध्यक्ष अहसान मनी ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली आपसी सीरीज विश्व क्रिकेट के लिए फायदेमंद है। क्रिकबज से बातचीत करते हुए पीसीबी चेयरमैन ने कहा कि दोनों देश एशिया कप और आईसीसी प्रतियोगिताओं में ही खेलते हैं। उन्होंने कहा कि जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच होता है तो दुनिया भर में सबसे ज्यादा देखा जाता है। उन्होंने कहा कि यह दुनिया भर के क्रिकेटरों और फैन्स के लिए लाभप्रद रहता है। उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा कि फिलहाल भारत के साथ किसी तरह के आयोजन की योजना नहीं है। एशिया कप के बारे में अहसान मनी ने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए हमने और श्रीलंका ने इस साल की प्रतियोगिता को टालने का ही फैसला लिया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment