new

Sunday, 5 February 2017

ये हैं 13 मुस्लिम देश जहां बैन है ट्रिपल तलाक

भारत में टिपल तलाक पर इस समय भारी बहस छिड़ी हुई है। उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के चुनाव के समय भारतीय जनता पार्टी ने इस मुद्दे को छेड़ दिया है। भाजपा को उम्मीद है कि इस मुद्दे को उठाकर वह मुस्लिम महिलाओं के वोट को अपने पक्ष में कर सकती है। केन्द्रीय कानून मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रवि शंकर ने रविवार को एक जनसभा में यह संकेत दिए हैं कि उत्तर प्रदेश में चुनाव के बाद केन्द्र सरकार ट्रिपल तलाक पर उचित कदम उठाएगी। उनका इशारा था कि सुप्रीम कोर्ट की रजामंदी से केन्द्र सरकार इस विवादित मुद्दे पर बैन लगा सकती है।
भारत में ये विवादित मुद्दा फिलहाल बहस में है जबकि विश्व के 13 मुस्लिम देश इस पर पहले से ही बैन लगा चुके हैं। ये देश हैं टर्की, ट्यूनिशिया, अल्जीरिया, इराक,इरान, इन्डोनेशिया, पाकिस्तान, बांग्लादेश, मिस्र, जार्डन, मोरक्को, यमन और सूडान। 

No comments:

Post a Comment