new

Sunday, 5 February 2017

राज्यसभा में जीत के लिए यूपी जीतना जरूरी:मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अलीगढ़ की जनसभा में जनता के समक्ष अपनी सरकार की मजबूरी गिनाते हुए कहा कि राज्यसभा में मेरी सरकार को जिताने के लिए यूपी में बहुमत की सरकार जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज कुछ राजनीतिक दल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए नहीं एक हुए हैं बल्कि उन्हें यह चिंता सता रही है अगर यूपी में भाजपा जीत गई तो मोदी सरकार राज्यसभा में बहुमत में आ जाएगी तो उनके लिए भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं बचेगी। उन्होंने कहा कि आज हमारी सरकार विपक्ष के नाटकीय बहुमत के आगे हार जाती है। इस कारण हम जनता से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले नहीं कर पाते और कोई फैसला करते भी हैं तो उन्हें कानून के रूप में नहीं बदल पाते हैं। उन्होंने जनता से कहा कि इसलिए यूपी में भाजपा का जीतना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जब कोई महत्वपूर्ण बिल सरकार राज्यसभा में लाती है तो विपक्षी दल उसमें टांग अड़ा देते हैं। कांग्रेस और उसके सहयोगी दल राज्यसभा में विरोध करते हैं और अन्य विरोधी दल सदन से अनुपस्थित रहकर सरकार का संकट बढ़ा देते हैं।
राज्यसभा में वर्तमान समय में 245 सीटों में से भाजपा के पास 56 सीटें हैं और उसके गठबंधन की सीटें कुल 74 हैं जबकि कांग्रेस के पास 60 सीटें औंर उसके गठबंधन के पास 125 सीटें हैं। इसके अलावा अन्य छोटे दलों,निर्दलीयों और मनोनीत सदस्यों की संख्या 45 हैं। ये दल यूपीए के इशारे पर चलते हैं। आगामी 2018 में 70 सीटों पर चुनाव होने हैं। इन द्विवार्षिक चुनाव में उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर चुनाव होने हैं। 

No comments:

Post a Comment