new

Wednesday, 8 February 2017

...तो इंदिरा गांधी की सरकार कालेधन की सरकार थी!

नोटबंदी के विरोध पर वामदलों को आड़े हाथों लेते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सीताराम येचुरी की पार्टी की और हमारी विचारधारा में अंतर है, लेकिन मैं यह सोचता था कि वे इस कदम का समर्थन करेंगे। दिग्गज वामपंथी नेता ज्योर्तिमय बसु के 12 नवंबर 1970 को दिए गए भाषण का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि बसु ने कहा था कि इंदिरा गांधी काले धन पर बनी हुई हैं, उनकी राजनीति कालेधन पर बची हुई है और इसलिए उनकी सरकार ने काले धन संबंधी वांगचू समिति की रिपोर्ट को लागू नहीं किया और उसे डेढ़ साल तक दबाए रखा। प्रधानमंत्री ने 4 सितंबर 1972 के बसु के भाषण का जिक्र किया, जिसमें विमुद्रीकरण एवं अन्य उपायों की सिफारिश की गई थी और कहा गया था कि इंदिरा गांधी की सरकार कालेधन की सरकार, कालेधन द्वारा और कालेधन के लिए है। नोटबंदी के निर्णय को दुनिया में किया गया ऐसा सबसे बड़ा कदम करार देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह ऐसा कदम था जिसकी कोई तुलना नहीं है, इसलिए दुनिया के अर्थशास्त्रियों को इसका लेखाजोखा लेने में समय लगेगा। यह तो दुनिया के अर्थशास्त्रियों और विश्वविद्यालियों के लिए केस स्टडी बन सकता है।  

No comments:

Post a Comment