आर्य समाज मंदिर सूरजपुर के 56 वे वार्षिकोत्सव पर रविवार सुबह की बेला में यज्ञ प्रवचन हुए और दोपहर की सभा में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर व दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर रहे। मुख्य अतिथि श्री नागर ने कहा कि आर्य समाज समाज को सही दिशा दिखाने का काम करता है इसलिए हमें आर्य समाज की बातों का अनुसरण करना चाहिए । इस अवसर पर दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर ने कहा कि आर्य समाज मानव कल्याण के लिए कार्य करता है इसलिए आर्य समाज वंदनीय हैं ।आर्य समाज की बात तर्क की कसौटी पर सही साबित होती है हमें वेद उपनिषद ग्रंथ पढऩे चाहिए जिससे हमारा और मानव समाज का कल्याण हो सके। वार्षिक उत्सव में आए गुरुकुल गढ़मुक्तेश्वर से पधारे स्वामी धर्मेश वा नंद जी ने कहा कि आर्य समाज वेद का प्रचार करता है हमारी भारतीय संस्कृति के मूल आधार वेद हे वेद के पढऩे पढ़ाने से विश्व के मानव जाति का कल्याण होगा वेद मंत्रों के साथ यज करने से मन वातावरण पर्यावरण शुद्ध होता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला उप प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष वीरेश भाटी, मंत्री पंडित शिवकुमार आर्य, पंडित महेंद्र कुमार आर्य, प्रधान रतनलाल आर्य, पं. मूलचंद शर्मा,मंत्री पंं. धर्मवीर आर्य, पं. शिवदत्त आर्य, सतपाल आर्य,रविंदर आर्य ,जय देव शर्मा, भूदेव शर्मा , पं. कर्मवीर आर्य, भजन उपदेशक वहन अंजलि आर्य, पंडित नर देब आर्य,स्वामी देवानंद आर्य, हरि शर्मा, सतपाल शर्मा, सुनील सोनक ,मानक चंद शर्मा,वीरेंद्र शास्त्री, राम भज आर्य, भूपेंद्र आर्य,ओम प्रकाश शर्मा, विनोद शर्मा ,विजेंद्र मुद्गल, सुरेश शर्मा, अनिल आर्य ,विजेंद्र सिंह आर्य,कमल सिंह आर्य, धर्मवीर प्रधान आदि सैकड़ों आर्य समाज के पदाधिकारी व सैकड़ों गांव के लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Moreover, Islamabad is an ideal place for a trek in somewhere else. Car rent Islamabad With incomprehensible people, astounding sustenance, and boundless things to attempt, it's a stunning you haven't booked that Islamabad rental auto starting at now. Wind up being more familiar with what this spot is about when you book the ideal auto for your escape needs.
ReplyDelete