new

Friday, 20 April 2018

नवाब सिंह नागर ने महिलाओं को बांटे मुफ्त गैस कनेक्शन

नोएडा। प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी की प्रधानमंत्री उज्ज्वला पंचायत के तहत कासना स्थित सिद्धी गैस एजेन्सी पर लगभग 100 महिला उपभोक्ताओं को गैस सिलैण्डर वितरित किये गये। कायज़्क्रम में प्रदेश  उपाध्यक्ष नवाब सिंह नागर व जिलाअध्यक्ष विजय भाटी द्वारा गैस सिलेण्डर लोगों को वितरित कराये गये। इस अवसर पर नवाब सिंह नागर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह संकल्प रहा है कि गरीबों को परेशानी से मुक्ति दिलायें, उनके पैरों पर खड़ा करेंगे और हर संभव  सहारा दिया जाये। इसी भावना से अब तक देश में साढ़े तीन करोड एलपीजी कनेक्शन दिये गये हैं। नरेन्द्र मोदी सरकार का लक्ष्य 8 करोड परिवारों को लाभ देने का है। रसोई गैस पर सबसीडी का ख्दुरूपयोग भी अब बंद हो गया है। पहले गैस एजेंसियां इसका दुरूपयोग करती थी और अब सबसीडी सीधे उनके खाते में जाती है। आज के कायज़्क्रम में ब्रहम सिंह, चमन सिंह, राजे, हरकिशन, शास्त्री जी, धमज़्वीर सिंह, अन्नु कटारिया आदि मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment