विभाग ने संदिग्ध खातेदारों को ई-मेल व एसएमएस भेजे
काला धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान आयकर की जांच के बाद नौ लाख बैँकों के खाते संदिग्ध पाए गए। इन खातों में नोटबंदी के बाद 50 दिनों के दौरान अघोषित संपत्ति जमा की गई है। आयकर विभाग के अधिकारियों ने इन खातेदारों को ई-मेल और एसएमएस भेज कर जवाब मांगे हैं। जवाब के आधार पर विभाग अगली कार्रवाई करेगा। इन लोगों से आयकर विभाग ने जवाब मांगा था और जवाब नहंीं देने वालों को लीगल नोटिस भेजा जाएगा। नोटिस में खातेदारों से सम्पत्ति के बारे में पूछताछ की जाएगी और उनसे आईटीआर भरने को कहा जाएगा। पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान उनके द्वारा भरी आईटीआर की भी जांच पड़ताल की जाएगी। उससे अधिक रकम होने पर उनके रकम के बारे में सवाल किए जाएंगे। जवाब संतोषजनक नहीं होने पर विभाग इसे बेहिसाबी संबत्ति या काला धन मान लेगा और उसके बाद कानून के हिसाब से कार्यवाही की जाएगी। विभाग ने इन खातेदारों को 31 मार्च तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में धनराशि जमा करने की छूट उठाने का अवसर दिया है। इसके बाद ही उचित कार्यवाही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment