new

Sunday, 19 July 2015

हिन्द कांग्रेस पार्टी ने भरी यूपी मिशन 2017 की हुंकार

उत्तर प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी पार्टी:अनिल भाटी
बूथ स्तर पर पार्टी की नींव मजबूत करने के लिए किया जिला अध्यक्ष ने आवाहन

ग्रेटर नोएडा (ब्यूरो)। हिन्द कांग्रेस पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद बिहार विधानसभा की सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार कर मैदान में डटी है। इसके बाद पश्चिम बंगाल, हरियाणा,पंजाब और राजस्थान के विधानसभा चुनावों के साथ ही देश की राजनीतिक दिशा तय करने वाले उत्तर प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
रविवार को सूरजपुर स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक सम्मेलन में गौतमबुद्धनगर के जिला अध्यक्ष अनिल भाटी ने पांच नए पदाधिकारियों के मनोनयन पर हर्ष जताते हुए यह संकेत दिया।
उन्होंने कहा कि पार्टी किन-किन मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी इस पर पार्टी के हाईकमान के साथ राष्ट्रीय स्तर की बैठक के बाद ही तय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनावों के लिए अधिक समय नहीं है और हमारी पार्टी भी अभी शैशव अवस्था में है, इसलिए हमारी सबकी जिम्मेदार बहुत बड़ी है और सामने दिग्गज पार्टियों से मुकाबला है। यह भी कड़ी चुनौती है लेकिन हमारे हौसले कम नहीं हैं।
पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री भाटी ने कहा कि हमें सबसे पहले बूथ लेबल पर पार्टी की नींव मजबूत करनी होगी। सभी कार्यकर्ताओं को अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी और पूर्ण निष्ठा से निभानी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि जनवरी 2016 तक सभी कार्यकर्ताओं की कड़ी परीक्षा होगी और इसमें जो भी कार्यकर्ता पार्टी की अपेक्षाओं पर खतरा उतरेगा या अव्वल आएगा उसे पाटी में बड़ा पद देकर सम्मानित किया जाएगा। श्री भाटी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जितनी जल्दी हो सके बूथ स्तर पर कमेटियों का गठन किया जाए, इसके लिए विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष और उनके साथी जिम्मेदार होंगे।
पार्टी के गोतमबुद्धनगर के जिला अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी में आने वालों का स्वागत करती है साथ ही यह अपेक्षा करती है कि वह अपनी-अपनी जिम्मेदारी पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से निभाएं।
एक और एक मिलकर ग्यारह बनाने की तर्ज पर तेजी से पार्टी का विस्तार करने वले श्री भाटी का कहना है कि पिछले चार सप्ताह में हमनें काफी सफलताएं मिलीं हैं और आशा है कि आने वाले समय में इससे कहीं अधिक सफलताएं मिलेंगी। यदि  हम अपनी उम्मीदों पर खरे उतरे तो प्रदेश स्तर पर संघर्ष के लिए जल्द ही तैयार जाएंगे। उन्होंने विस्तार से बताया कि पहले सप्ताह में पांच सदस्यों से लेकर पार्टी की शुरुआत करने के बाद आज चार सप्ताह के बाद सदस्यों की संख्या लगभग 50 है। इसी रफ्तार से चलते हुए अगले माह तक हम यह संख्या 350 से लेकर 1000 तक पहुंचा देंगे। इसके लिए पार्टी के सभी सदस्यों का सक्रिय सहयोग की आवश्यकता है।
इस अवसर पर उपस्थित मेरठ मंडल के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि हमें इस बात की खुशी है कि पार्टी के सदस्यों का विस्तार हो रहा है , साथ ही हम यह यह आशा करते हैं कि सभी कार्यकर्ता अपेक्षा से अधिक तेजी से पार्टी को मजबूत करने के कार्य में जुट जाएं क्योंकि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समय कम है, इस बात का सभी को ध्यान रखना होगा। साथ ही हम सबको इतनी मेहनत करनी होगी कि चुनाव में यह दिखाई पड़े कि हिंन्द कांंग्रेस पार्टी दिग्गज पार्टियों को कड़ी टक्कर देगी।
जिला उपाध्यक्ष विनोद शर्मा ने कहा कि आज के युग में सभी राजनीतिक दल धनाढ्यों की राजनीति करते हैं, उनकी सेवा में लगे रहते हैं,लेकिन हमारी पार्टी गरीबों की पार्टी है, हमारी पार्टी में कोई अमीर नहीं है। हम सब मिलकर गरीबों की सेवा करेंगे और उन्हें उनका सही हक दिलवाएंगे। यह कार्य हमने कर लिया तो निश्चित ही उत्तर प्रदेश की राजनीति में सफलता के झंडे गाड़ देंगे।
पार्टी की यूथ विंग के प्रदेश सचिव रजनीश चौधरी ने कहा कि हमें यूपी के 2017 के विधानसभा चुनाव के लिए ऐसी तैयारी करनी है कि उसका असर प्रदेश की राजनीतिक क्षितिज पर स्पष्ट दिखाई दे और लोग हिन्द कांग्रेस पार्टी का लोहा मानने लगें। इसके लिए यह जरूरी है कि सभी कार्यकर्ता अपने-अपने दायित्व को पूरी ईमानदारी के साथ निभाएं और अपेक्षा से अधिक मेहनत करें तभी यह संभव होगा। उन्होंने कहा कि हम प्रदेश में जगह-जगह पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए जा रहे हैं, हमें युवाओं का काफी समर्थन मिल रहा है। हमें इसका लाभ मिलेगा।
जिला अध्यक्ष अनिल भाटी के प्रयासों से प्रसन्न होकर कार्यकर्ताओं ने पूर्ण विश्वास दिलाया कि वे अपनी-अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी और कम समय को देखते हुए अधिक मेहनत करेगे और पार्टी को किसी तरह से निराश नहीं होने देंगे। सभी कार्यकताओं ने स्वागत करते हुए जिला अध्यक्ष श्री भाटी को फूल-मालाओं से लाद दिया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अनिल भाटी, जिला उपाध्यक्ष विनोद शर्मा, वरिष्ठ नेता श्रीपाल सिंह, यूथ विंग के प्रदेश सचिव रजनीश चौधरी, यूथ विंग के उपाध्यक्ष अवनेन्द्र यादव, सिकन्द्राबाद के विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष प्रेमवीर, सिकन्द्राबाद के ही पार्टी की युवा शाखा के विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष बबलू, निकित कुमार, आलोक तिवारी, शिवम चौहान, श्याम भदौरिया सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment