भक्तों की उमड़ी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने की व्यवस्था चौकस
गलियों में पीसीआर ने लगाए गश्त, पुलिस कर्मी रहे हलकान
शहर में दूध की खरीद के लिए हुई जोरदार मारामारी,हर कोई दूध लेकर मंदिर की ओर दौड़ा
ग्रेटर नोएडा (ब्यूरो)। सोमवार की शाम को अचानक एक खबर आई कि मंदिरों में भोलेनाथ और उनका वाहन नादिया दूध पी रहे हैं तो भक्तों की भीड़ मंदिरों की ओर दौड़ पड़ी। देखते ही देखते मंदिरों में हजारों लोग इकटठे हो गए और दूध पिलाने की होड़ में जुट गए।यह खबर जैसे-जैसे शहर में जंगल की आग की तरह फैल रही थी वैसे-वैसे ही शिवभक्तों का तांता मंदिर पर लग रहा था। हर कोई अपने प्रिय भगवान को दूध पिलाने की कोशिश कर रहा था। दूध पिलाने वालों में सभी उम्र के बच्चे-महिलाएं युवक व युवतियां तेजी से बढ़ रहीं थीं।
सूरजपुर के शिव मंदिर में सैकड़ों शिवभक्त अपने हाथ में दूध का पात्र लेकर एकदूसरे से आगे बढ़ कर अपने आराध्य देव को दूध पिलाने का जतन कर रहे थे। ऐसा लगा रहा था कि मानों हर भक्त समय रहते दूध पिलाना चाहता है, कहीं ऐसा न हो कि उसका नंबर आते ही भोलेनाथ रूठ कर कहीं चले न जाएं। इस भगदड़ और आपाधापी की खबर मिलते ही शहर की कानून-व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों ने भी अपनी गश्त बढ़ा दी। शिवमंदिरों के आसपास पीसीआर की व्यवस्था लगा दी ताकि कोई अप्रिय वारदात न हो सके। शाम लगभग साढ़े सात बजे से दूध पिलाने की खबर मिली और देर रात तक लोग दूध पिलाने की होड़ में लगे रहे।
इससे पहले गणेश जी की दूध पीने की खबर देशभर में फैल चुकी है। लाखों लोगों ने मंदिरों में भगवान गणेश जी को दूध पिलाया था।
No comments:
Post a Comment