new

Saturday, 15 July 2017

नोटबंदी: साढ़े पांच लाख से अधिक लोग आए शिकंजे में

नोटबंदी के दौरान बड़ी मात्रा में नकदी जमा कराने के दोषी पास गए, कार्रवाई शुरू

आयकर विभाग ने ‘ऑपरेशन क्लीन मनी’ के दूसरे चरण में उच्च नकदी जमाओं के मामलों पर कार्रवाई प्रांरभ की।
आयकर विभाग (आईटीडी) ने ऑपरेशन क्लीन मनी (ओसीएम) के दूसरे चरण में वित्तीय लेनदेन के विवरण (एसएफटी) के आधार पर 5.56 लाख नए लोगों की पहचान की है। ये वो लोग हैं जिन्होंने नोटबंदी के दौरान बड़ी मात्रा में नकदी जमा कराई थी। उनके कर विवरण और उनकी नकदी जमाओं में असंगति पायी गयी है। इसके अतिरिक्त 1.04 लाख अन्य लोगों की पहचान भी की गई है, जिन्होंने ओसीएम के पहले चरण में ई-सत्यापन के दौरान सभी बैंक खातों का खुलासा नहीं किया था। पहले चरण में 17.92 लाख लोगों की पहचान ई-सत्यापन के लिए की गई थी, जिनमें से 9.72 लाख लोगों ने ऑनलाइन जवाब जमा करा दिए हैं।
      उपरोक्त मामलों और खातों के संबंध में जानकारी पोर्टल द्धह्लह्लश्चह्य://द्बठ्ठष्शद्वद्गह्लड्ड&द्बठ्ठस्रद्बड्डद्गद्घद्बद्यद्बठ्ठद्द.द्दश1.द्बठ्ठ. पर ई-फाइलिंग विंडो में उपलब्ध कराई गई है। खाताधारक पोर्टल के अनुपालन खंड के नकद लेनदेन 2016 के लिंक का उपयोग करके जानकारी प्राप्त कर सकता है। 

No comments:

Post a Comment