new

Saturday, 8 July 2017

कतरन: आईआईटी की प्रवेश प्रक्रिया पर रोक

काउंसिलिंग  पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई

आईआईटी में प्रवेश पाने वाले उन लोगों के लिए यह बुरी खबर साबित होगी जिन्हें गलत सवाल पर मिले ग्रेस के अंकों के आधार पर आईआई टी में प्रवेश मिलने जा रहा है। क्योंकि नवभारत टाइम्स ने खबर दी है कि सुप्रीम कोर्ट ने देश के सभी आईआईटी संस्थानों में 2017 के नतीजों के आधार पर आगे की काउंसिलिंग और प्रवेश प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। आईआईटी जेईई पेपर में ग़लत सवाल परर तमाम स्टूडेंट् को ग्रेस के रूप में 18 नंबर दिए जाने को अदालत में चुनौती दी गई थी। अदालत के इस फ़ैसले से 36 हज़ार छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है, क्योंकि अगर मेरिट लिस्ट फिर से बनने की सूरत में उन्हें फिर से पूरी प्रक्रिया दोहरानी पड़ सकती है।

No comments:

Post a Comment