new

Saturday, 8 July 2017

कतरन: आधार कार्ड पर फैसला बड़ी पीठ के हवाले

आधार कार्ड को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं चल रहीं हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद सरकारी विभागों में कई जगह आधार कार्ड आवश्यक कर दिए गए हैं। इसके अलावा आधार कार्ड और पैन कार्ड को खातों से अटैच करने के मामले को लेकर नए नए विवाद सामने आ रहे हैं। इस बीच द स्टेट्समैन की एक ख़बर के अनुसार, शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आधार कार्ड से जुड़े मु्द्दों पर अंतिम फ़ैसला एक बड़ी पीठ लेगी। ख़बर के मुताबिक अगर ज़रूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इसके लिए एक संविधान पीठ की स्थापना कर सकते हैं। इस समय तीन सदस्यीय पीठ मामले की सुनवाई कर रही है।

No comments:

Post a Comment