आज के आधुनिक युग में लोग अपने बच्चों को डॉक्टर या इंजीनियर बनाने का सपना देखते हैं। उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि इंजीनियर बनकर उनके बच्चे बेकार हो जाएंगे और उनकी शादी तक के लाले पड़ जाएंगे। द इकोनॉमिक टाइम्स की ख़बर के अनुसार आईटी सेक्टर में छंटनी और अनिश्चितता के चलते मैट्रिमोनियल वेबसाइट में आईटी इंजीनियरों की डिमांड कम हो गई है। अख़बार के अनुसार, पारंपरिक शादियों में आईटी इंजीनियरों के प्रति उत्साह में कमी आई है. अमरीका में राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के आदेश के कारण भारतीय आईटी कंपनियां अमरीका में ही नियुक्तियां कर रही हैं। इसके अलावा आईटी सेक्टर में ऑटोमेशन के कारण आने वाले समय और छंटनी की आशंका भी इस पेशे को अस्थिर बना रहा है।
No comments:
Post a Comment