ग्रेटर नोएडा (ब्यूरो)। मंडी श्यामनगर में शनिवार को रोटरी क्लब आफ ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर को निशुल्क आयोजन किया गया जिसमें 462 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई। रोटेरियन अशोक अग्रवाल ने बताया कि शिविर में दांत, आंख नाक, कान गला व सामान्य रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच की गई जिसमें आंखों की जांच कराने वाले सबसे ज्यादा लोग रहे जिनकी संख्या 234 रही। जे.पी. हास्पीटल के डा. दीपक ने सभी की जांच कर उन्हे आई ड्राप व अन्य उपचार के बारे में बताया । क्लब के कोषाध्यक्ष केके शर्मा ने बताया कि बदलते मौसम के कारण ई. एन. टी. व सामान्य रोगों के भी 235 मरीजों की जांच की गई। डा. अजित व डॉ. अमित ने सभी का चैकप किया व दवाइयां लिखी। डॉ. नन्दनी ने 68 दांतों के मरीजों की जांच कर उन्हें उपचार के बारे में बताया। जेपी हास्पिटल के सहयोग से आयोजित शिविर में निशुल्क जांच, निशुल्क दवाइयों के साथ-साथ ब्लड प्रेशर, सुगर व ईसीजी की जांच भी की गई।
क्लब के अध्यक्ष सौरभ बंसल ने बताया कि इस तरह के शिविरों के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में अनुभवी डॉक्टरों से जांच कराकर लोगों को स्वास्थ्य लाभ के लिए आगे भी अन्य ग्रामीण इलाकों में शिविर लगाए जाएंगे।
इस अवसर पर पारुल गुप्ता, विनोद कसाना, नरेन्द्र यादव, अमित गोयल, मुकुल गोयल, एमपी सिंह, गिरीश जिंदल, रविन्द्र भाटी, अनिल चौधरी व राकेश सिंघल सहित अन्य भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
क्लब के अध्यक्ष सौरभ बंसल ने बताया कि इस तरह के शिविरों के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में अनुभवी डॉक्टरों से जांच कराकर लोगों को स्वास्थ्य लाभ के लिए आगे भी अन्य ग्रामीण इलाकों में शिविर लगाए जाएंगे।
इस अवसर पर पारुल गुप्ता, विनोद कसाना, नरेन्द्र यादव, अमित गोयल, मुकुल गोयल, एमपी सिंह, गिरीश जिंदल, रविन्द्र भाटी, अनिल चौधरी व राकेश सिंघल सहित अन्य भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment