new

Sunday, 31 August 2014

प्रधानमंत्री जन-धन योजना से खाता खुलवाने को उमड़ी भीड़

नई दिल्ली(ब्यूरो)। । प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत 70000 से अधिक कैम्पों में 1,84,68,000 खाते खोले गए ।
लक्ष्य प्राप्त करने के लिए बैंक प्रत्येक शनिवार को सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक साप्ताहिक आधार पर ऐसे कैम्प देशभर में करीब 7.5 करोड़ ऐसे खाते धारक जो अभी तक बैंकों से नहीं जुडे थे उनका वित्तीय समावेशन करने के लिए एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रधानमंत्री जन-धन योजना की शुरुआत की गई। प्रधानमंत्री ने कल विज्ञान भवन में उक्त योजना का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि 7.5 करोड़ बैंक खाते खोलने का लक्ष्य 26 जनवरी, 2015 तक पूरा किया जाना है। केन्द्रीय मंत्रियो, मुख्यमंत्रियों, संसद सदस्यों, विधान सभा सदस्यों तथा अन्य गण्यमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में 79 मेगा कैम्पों के माध्यम से राज्य की राजधानियों तथा जिलों में इसी प्रकार के शुभारंभ समारोह आयोजित किए गए। देश भर में 70 हजार से अधिक कैंप आयोजित किए गए तथा 1,84,68,000 खाते खोले गए।  यह निर्णय लिया गया है कि इसके पश्चात् बैंक इस प्रकार के कैंप साप्ताहिक आधार पर हर शनिवार को सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक आयोजित करेंगे जिससे उन परिवारों जिनका खाता किसी बैंक में नहीं है उन्हें बैंको से जोडऩे का लक्ष्य समय पर पूरा कर लिया जाए।  योजना के तहतए बिना बैंक खाते वाले परिवार का व्यक्ति खाता खोलता है तो उसे 1 लाख रुपए के दुर्घटना बीमा के साथ रूपे डेबिट कार्ड मिलेगा। 26 जनवरी 2015 तक खोले गए खातों के लिए 30 हजार रुपए का अतिरिक्त जीवन बीमा कवर देने की भी प्रधानमंत्री ने घोषणा की। इस अतिरिक्त जीवन बीमा कवर के तौर.तरीकों पर वित्तीय सेवाएं विभाग कार्य कर रहा है।

No comments:

Post a Comment