new

Monday, 25 August 2014

जीएल बजाज: सिखाए गए प्रबन्धन के गुण

ग्रेटर नोएडा (ब्यूरो)। जीएल बजाज संस्थान में प्रबन्धन छात्रों का ओरिण्टेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रबन्धन के नवप्रवेशित छात्रों के अतिरिक्त कई अभिभावक भी उपस्थित थे।
प्रबन्धन एक गंभीर विषय है तथा छात्रों को इससे जुड़ी चकाचौध से भ्रमित नही होना चाहिए। यह बात श्री कमलदेव सिंह सीईओ, त्रिशांक भारती कोआपरेटिव लिमिटेड ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहीं। इस कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों ने नये छात्रों से वार्ता की । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को न सिर्फ कालेज से सम्बन्धित जानकारी देना था बल्कि प्रबन्धन के लिए जरूरी व्यक्तिगत गुणों के बारे में बताना भी था। संस्थान की प्रवक्ता डॉ. अनुभा श्रीवास्तव ने बताया कि पूरे उन्मुखीकरण कार्यक्रम का जोर छात्रों को उनका लक्ष्य निर्धारित करने, समय प्रबन्धन, अच्छा पेशेवर होने के लिए गुण एवं संस्कार पैदा करना, राष्ट्र व पेशे के प्रति प्रतिबद्धता की भावना विकसित करना, ईमानदारी, पारदर्शिता एवं उत्कृष्टता विकसित करना था। ओरिएण्टेशन कार्यक्रम का संयोजन प्रोफेसर मुकुल गुप्ता, डीन-एमबीए ने किया। जीएल बजाज संस्थान के निदेशक डॉ. राजीव अग्रवाल, ने अपने स्वागत भाषण में छात्रों से पढ़ाई तथा अनुशासन के प्रति प्रतिबद्धता का आवाहन किया। कार्यक्रम के पहले दिन श्री कमलदेव तथा श्री अजीज खान सीईओ, इमिथ्रा एक्स डीजीएम यूनिवर्सिटी रिक्रूटमेेंट आईबीएम ने छात्रों को सम्बोधित किया।
श्री सिद्धार्थ मिश्रा, इण्टरनेशनल सोसाइटी फार स्माल एण्ड मीडियम इण्टरप्राइज, श्री मोहन उपाध्याय-पी एण्ड जी (मैनेजर) तथा श्री दिव्यांशू अग्रवाल कोआपरेट ट्रेनर-एचसीएल ने मुख्य वक्ता के तौर पर 22 अगस्त को छात्रों को सम्बोधित किया। कार्यक्रम के तीसरे व अन्तिम दिन श्री रजनीश सिन्हा, ग्लोबल टैलेण्ट, एक्वीजन लीडर श्री एस पी वर्मा जिन्दल स्टील, श्री शुभांकर घोष-चीफ  मैनेजर एच आर-मुत्थुत फाइनेन्स कारपोरेशन, श्री अभिषेक कुमार सीईओ, एचक्यूएस तथा श्री रजित सिक्का मैनेजर एकेडेमिक रिलेशनशिप-टीसीएस छात्रों से रूबरू हुए।

No comments:

Post a Comment