new

Friday, 29 August 2014

चौंकाने वाले सस्ते और अच्छे सुपरफोन

ड्रीमलाइन एक्सप्रेस
 नई दिल्ली। आप चाहते होंगे कि कम कीमत में आपको एक एसा स्मार्टफोन मिले जिसमें सभी खूबियां हो। हां जी अब आपका एसा सपना पूरा हो सकता है। भारत में इस समय सबसे सस्ता एंड्रॉयड किटकैट स्मार्टफोन 2999 रुपये में उपलब्ध है। हैं न आपको चौंकाने वाले सुपरफोन के दाम। यहां कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में जानकारी दी जा रही है।सेल्कॉन कैंपस ए35के: सेल्कॉन कैंपस ए35के स्मार्टफोन में 3.5 इंच की एचवीजीए डिस्पले स्क्रीन लगी हुई है। इसमें 1 गीगाहत्र्ज प्रोसेसर है। इसमें 256 एमबी रैप। फोन की इंटरनल मैमोरी 512 एमबी है, जिसे 32 एमबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में दो सिम कार्ड लगाए जा सकते हैं। फोन का रियल कैमरा 3.2 मेगापिक्सल का और फ्रंट कैमरा वीजीए है। इसकी बैटरी 1400 एमएएच की है। इसकी कीमत 2999 रुपये है।
सनस्ट्राइक रेज स्विफ्ट: 3जी सपोर्ट के साथ इस फोन की टचस्क्रीन 3.5 इंच की है। इसकी बैटरी 1600 एमएएच की है। इसमें दो सिम कार्ड लग सकते हैं। इसका फ्रंट कैमरा वीजीए और रियर कैमरा 1.3 मेगापिक्सल का है। इसमें ब्लूटुथ और वाय-फाय जैसे फीचर्स भी हैं। कंपनी इसके साथ कवर भी मुफ्त में दे रही है। इसकी कीमत भी 2999 रुपये है। 2999 रुपये की कीमत के साथ एंड्रॉयड किटकैट 4.4 ओएस वाला यह सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। इसमें 3.5 इंच डिस्पले स्क्रीनए, 1.3 एमपी कैमरा पीछे और 0.3 एमपी कैमरा आगे, दो सिम सपोर्ट, ब्लूटुथ और वाय.फाय जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
लावा आइरिस 310: इस स्मार्टफोन में 3.5 इंच की एचवीजीए डिस्पले स्क्रीन है। कंपनी ने इसमें 1.3 गीगाहत्र्ज का ड्यूल कोर प्रोसेसर दिया है। इसके अलावा इसकी रैम 256 एमबी और इंटरनल मैमोरी 256 एमबी है। इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा वीजीए है। इसकी बैटरी 1400 एमएएच की है। इस फोन की कीमत 3249 रुपये है।
कार्बन ए5 टर्बो: इस फोन में 3जी नेटवर्क के साथ 1 गीगाहट्र्ज का प्रोसेसर है। इसका पीछे का कैमरा 3 मेगापिक्सल का है। डयृल सिम सपोर्ट के साथ फोन में 3.5 इंच का डिस्पले दिया गया है। इसकी मैमोरी को 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके दाम 3290 रुपये हैं।
कार्बन ए1़ सुपर: कार्बन के इस स्मार्टफोन में 3.5 इंच डिस्पले स्क्रीन, 1.3 गीगाहट्र्ज डयूएल कोर प्रोसेसर, 3 एमपी मैन कैमरा तथा 0.3 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी मैमोरी को 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी कीमत इसकी कीमत 3490 रुपये है।
स्पाइस स्मार्ट फ्लो एमआर्ई-359: इस फोन में दो सिम लगाने की सुविधा दी गई है। साथ ही इसमें डयूएल स्टैंड बाइ सपोर्ट भी है। इसमें 3.5 इंच का एचवीजीए डस्प्ले है। फोन का प्रोसेसर 1.3 गीगाहट्र्ज ड्युएल कोर और रैम 256 एमबी है। फोन में 512 एमबी का इनबिल्ट स्टोरेज है। फोन में दो मेगापिक्सल कैमरा है, साथ में एलईडी फ्लैश भी है। फ्रंट कैमरा 1.3 मेगापिक्सल का है। इसमें जो बैटरी लगी है वो 1400 एमएएच की है। इस फोन की कीमत 3599 रुपये है।
कार्बन स्मार्ट ए12 स्टार: इस स्मार्टफोन में एंड्रायड 4.2.2 किटकैट है। इसके साथ ही इसमें 1.2 गीगाहट्र्ज डुयूएल.कोर मीडियाटेक प्रोसेसर, 512 एमबी रैम, 4 इंच आईपीएस डिस्प्ले, 5 मेगापिक्सल कैमरा, वीजीए फ्रं कैमरा, 4 जीबी इंटरनल मेमोरी और 1400 एमएएच की बैट्री मौजूद है। कार्बन स्मार्ट ए12 स्टार में भी 3जी कनेक्टिविटी की सुविधा डाली गई है। इसकी कीमत 4099 रुपये है।
कार्बन स्मार्ट ए11 स्टार: कार्बन ने इस फोन में 4.3 इंच का डिस्पले दिया है। इसमें 1.2 गीगाहट्र्ज डुयूएल.कोर प्रोसेसर, 512 एमबी रैम, 5 मेगापिक्सल कैमरा, वीजीए फ्रंट कैमरा, 4 जीबी इंटरनल मेमोरी और 1400 एमएएच की बैट्री मौजूद है। इसकी कीमत 4449 रुपये है।

No comments:

Post a Comment