ग्रेटर नोएडा : बीते ३ महीने से नृत्य, संगीत व तबला वादन प्रतियोगिता "सितारे २०१४" का फाइनल राउंड संपन्न हो गया। जिसमे विभिन्न श्रेणियों में १३० बच्चों ने अपने कला का लोहा मनवाते हुए बेहतरीन प्रस्तुति दी। गौरतलब है की बागेश्री म्यूजिक इंस्टीट्यूट द्वारा मई २०१४ से बच्चों के टैलेंट को बढ़ावा देने के उउद्देश्य से टैलेंट हंट शो "सितारे २०१४" की शुरुआत की गयी थी। वाईएमसीए में दो दिवसीय फाइनल राउंड आयोजित किया गया। बागेश्री के अधयक्ष प्रभाकर देशमुख ने बताया विभिन्न श्रेणियाँ जिसमे शास्त्रीय संगीत, सुगम संगीत, क्लासिकल व नान क्लासिकल डांस एवं तबला वादन प्रतियोगिता शामिल था इसमें पूरे उत्तर भारत से सेमीफाइनल में चयनित १३० बच्चों ने हिस्सा लिया। सभी ने बेहतरीन प्रस्तुति देकर निर्णायक मंडल समेत दर्शकों को मन्त्र मुग्ध कर दिया। पुणे से आये प्रतियोगी तुकाराम जाधव ने मत्तत्त ताल पर बेहतरीन तबला वादन कर जजों के साथ के साथ श्रोताओं की खूब तालियां बटोरीं। शास्त्रीय गायन में छोटे उस्ताद कैटगरी में फिजा अरित्रो व वेदिका देशमुख ने विभिन्न रागों पर प्रस्तुति देकर दर्शकों को झुमाया। तेजस्वनी, मेघा चटोपाध्याय व अरनवी ने कत्थक कर समां बाँध दिया। सभी प्रतियोगी दिल्ली एनसीआर, पंजाब, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश व पश्चिमी उत्तरप्रदेश से शामिल हुए। बागेश्री की निदेशिका सरिता देशमुख ने बताया अक्टूबर २०१४ में "सितारे २०१४" का ग्रैंड फिनाले होगा जिसमे फाइनल राउंड के विजेताओं की घोषणा की जाएगी। ग्रैंड फिनाले में ५०० से ज्यादा बच्चे स्टेज पर प्रस्तुति देंगे। फाइनल राउंड के निर्णायक मंडल में पद्मश्री राम सुतार, पंडित दीपक चटर्जी, पंडित उदय, पंडित निर्मल डे, पंडित अशोक मोइत्रा आदि शामिल थे।
No comments:
Post a Comment