new

Monday, 25 August 2014

सूरजपुर की भजन संध्या में उमड़ा जनसैलाब

ग्रेटर नोएडा (ब्यूरो)। गौतमबुद्धनगर जनपद के मुख्यालय स्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर में गत दिवस आयोजित भजन संध्या  कृष्ण भक्ति से सराबोरभजनों पर जनसैलाब झूम कर नाचा। यह कार्यक्रम शिव मंदिर सेवा समिति ने सूरजपुर के ग्रामीणों के सहयोग से सफल आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वैदपुरा स्थित श्रीसंत विनोबा भावे इंटर कालेज के प्रधानाचार्य तेजपाल सिंह नागर ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए आयोजकों को बधाई दी। साथ ही उन्होंनें मंदिरा निर्माण में सहयोग के लिए 5100 रुपये की सहयोग राशि भी प्रदान की। आयोजकों ने आभार व्यक्त करते हुए श्री नागर का श्रीफल देकर भव्य स्वागत किया। सूरजपुर के समाजसेवी और आर्य समाज मंदिर सूरजपुर के वरिष्ठ पदाधिकारी पं. शिव दत्त आर्य ने भी मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिव सेवा मंदिर समिति के कार्यकर्ताओं के साथ ही महासचिव ओमवीर बैसला और लक्ष्मण सिंघल की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही।
मुख्य अतिथि श्री नागर ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि सूरजपुर में यह सफल आयोजन निश्चित रूप से समाज में धार्मिक प्रवाह को और गति देगा, इससे समाज का कल्याण होगा। सफल आयोजन के लिए शिव मंदिर सेवा समिति के कार्यकर्ताओं की भूरि-भूरि प्रशंसा की। मंच संचालन में भाजपा के जिला मंत्री लक्ष्मण सिंघल ने अपनी वाकपटुता से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। महासचिव ओमवीर बैसला ने कार्यक्रम की शुरुआत से अंत तक अथक परिश्रम करके आयोजन को यादगार बना दिया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आसोजित भजन संध्या की शुरुआत स्नेह शिक्षा निकेतन के व्यवस्थापक अनिल कुमार सोनी की होनहार बेटियों डोली और काजल ने श्रीकृष्ण के गीत पर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके किया। इसके बाद भजन संध्या को रंगारंग बनाने आई कंपनी के कलाकारों ने अपने अनूठे अंदाज से सूरजपुर के निवासियों को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। गायिका अंशु बत्रा व उनके साथियों ने बड़े ही रोचक तरीके से भजनों को प्रस्तुत किया। उनके भजनों से मंत्रमुग्ध होकर अनेक स्थानीय महिलाओं व कन्याओं ने भी नृत्य कर कन्हैया जी की हाजिरी लगाई। शाम से ही जनसैलाब उमड़ पड़ा और जैसे-जैसे भजन संध्या आगे बढ़ी लोगों के आने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। मंदिर परिसर में इतनी विशाल भीड़ उपस्थित थी कि वहां तिल रखने को जगह नहीं थी। लोगों ने आस-पास की छतों और बालकनियों से भजन संध्या का आनंद लिया। इतनी भीड़ के बाद भी कार्यक्रम शांतिपूर्ण रहा।
दानदाताओं ने खुलकर दान दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री आदर्श रामलीला के पदाधिकारी पंडित जयदेव शर्मा ने भगवान की रोचक शाब्दिक व्याख्या की, जो लोगों को काफी पसंद आई। उन्होंने कहा कि भ से भूमि,ग से गगन, व से वायु, ा से आग और न से नीर इन पांचों तत्वों पर सकुशल नियंत्रण करने वाले श्रीकृष्ण जैसे ही भगवान हुए हैं। साथ ही उन्होंने उपस्थितजनों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई भी दी। 

No comments:

Post a Comment