श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर की बैठक में लिया महत्वपूर्ण फैसला
भव्य आयोजन के लिएकमेटी के पदाधिकारी जी जान से जुटेग्रेटर नोएडा (ब्यूरो)। श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर (रजि .) गौतमबुद्धनगर के तत्वावधान में सूरजपुर में पुलिस चौकी के नजदीक वाले मैदान में आगामी 23 सितम्बर से 04 अक्टूबर 2014 तक भव्य रामलीला का आयोजन किया जाएगा।
कमेटी के महामंत्री श्री जयदेव शर्मा ने बताया कि श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर (रजि) के अध्यक्ष श्री बाबूराम जिंदल की अध्यक्षता में हाल ही में कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. ईश्वर देवधर के कार्यालय में कमेटी की कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राम लीला के आयोजन का निर्णय लिया गया।
श्री शर्मा ने बताया कि आगामी 23 सितम्बर को रामलीला का श्रीगणेश पूजन के साथ शुभारंभ किया जाएगा और चार अक्टूबर को रावण वध के साथ विजयदशमी पर्व मनाया जाएगा। इस अवसर पर रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतले आकर्षक आतिशबाजी के साथ दहन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि रामलीला के आयोजन स्थल पर मनोरंजन के लिए तरह-तरह के झूले और अनेक खाने-पीने और अन्य वस्तुओं के स्टाल लगाए जाएंगे। श्री शर्मा के अनुसार रामलीला का भव्य मंचन सतीश व्यास के नेतृत्व में वृंदावन के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा किया जाएगा।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कमेटी के अध्यक्ष श्री बाबू राम जिंदल ने कहा कि रामलीला के आयोजन से जनमानस में अपने संस्कार याद रहते हैं और वह उन्हीं का अनुकरण करने का प्रयास करता है, यह प्रयास समाज सुधार के लिए बहुत ही प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम के चरित्र का वर्णन होने से सूरजपुर में धार्मिक और समाज में एकजुटता का माहौल उत्पन्न होता है।
संरक्षक श्रीचंद भाटी ने कहा कि आधुनिकता के दौर में अपनी संस्कृति को जीवित रखने के लिए रामलीला जैसे कार्यक्रमों को आयोजन होते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में चारित्रिक पतन की घटनाओं को देखते हुए यह परम आवश्यक हो गया है कि समाज सुधार के लिए मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदशों का अधिक से अधिक प्रसार हो।
कमेटी के संरक्षक डॉ. धनीराम देवधर ने कहा कि वर्तमान समय में भारतीय संस्कृति को जीवित रखने के लिए रामलीला का आयोजन तो परम आवश्यक है। साथ ही ऐसे ही समाज सुधारक कार्यक्रमों का सार्वजनिक रूप से आयोजित किया जाना जरूरी है तभी देश की सामाजिक और चारित्रिक स्थिति में अमूलचूल सुधार होगा। कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. ईश्वर देवधर ने कहा कि रामलीला का आयोजन होना सूरजपुरवासियों के लिए एक अच्छा अवसर है और आशा है कि यहां के अधिक से अधिक लोग धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेकर इसका धर्मलाभ उठाएंगे।
कमेटी के उपााध्यक्ष विजय पाल भाटी ने कहा कि रामलीला जैसे धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होते ही रहना चाहिए, इससे समाज में निस्वार्थ सेवा, त्याग के साथ आदर्श प्रस्तुत करने का संदेश जाता है। जनमानस में अच्छे विचार पनपने से समाज स्वत: प्रगति करता है।
उपाध्यक्ष भोपाल भाटी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज में अच्छे संस्कार प्रस्तुत करने के लिए रामलीला का मंचन आवश्यक है क्योंकि श्रीरामचरित मानस एक पवित्र गं्रथ है, इस पर आधारित रामलीला समाज को एकसूत्र में जोड़ती है। कमेटी के महामंत्री पंडित जयदेव शर्मा -:पेज वन का शेष
ने कहा कि रामलीला सभी धर्मों एवं मजहबों से परे हैं। रामलीला हमारे समाज में चरित्र निर्माण के लिए महान संदेश देती है। कोषाध्यक्ष योगेश अग्रवाल का कहना है कि रामलीला के आयोजन में सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रहेंगीं। रामलीला के मंचन के दौरान सूरजपुरवासियों के लिए सभी सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। कमेटी के मीडिया प्रभारी पं. सत्यपाल शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सूरजपुर ग्राम में रामलीला के आयोजन में समस्थ धर्म, जाति के लोगों का सहयोग मिलता है, यह अत्यंन्त खुशी की बात है। उन्होंने सूरजपुरवासियों का आवाहन करते हुए कहा कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर श्रीराम के चरित्र का अवलोकन करें। बैठक में कमेटी के अध्यक्ष बाबू राम जिंदल के अलावा संरक्षक डॉ. धनीराम देवधर, श्रीचंद भाटी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. ईश्वर देवधर, उपाध्यक्ष भोपाल भाटी, उपाध्यक्षविजयपाल भाटी, कोषाध्यक्ष योगेश अग्रवाल, मीडिया प्रभारी पं. मूलचंद शर्मा, पं. सत्यपाल शर्मा (बीडीसी), कानूनी सलाहकार सुनील शर्मा, प्रचार मंत्री विनोद पंडित, राजकुमार पम्मी, पवन जिंदल, रामवतार गर्ग, देवेन्द्र, लाला बुद्ध प्रकाश, भूदेव शर्मा आदि उपस्थित रहे।
सूरजपुर में इस बार पुलिस चौकी के बगल वाले मैदान में रामलीला क्योंग्रेटर नोएडा (ब्यूरो)। सूरजपुर में इस बार रामलीला का आयोजन प्राचाीन बराही मंदिर के प्रांगण की जगह पुलिस चौकी के बराबर वाले मैदान में किया जा रहा है। प्राचीन वराही मंदिर के प्रांगण में जाने के रास्ते की दुर्दशा को देखते हुए श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर रजि.की बैठक में यह निर्णय जनता की होने वाली असुविधा से बचाने के लिए लिया गया है। पुलिस चौकी के बराबर वाले मैदान का क्षेत्र मेन रोड से लगा हुआ है और यहां जनता को अधिक सुविधा होगी। इसलिए कमेटी के पदाधिकारियों ने सूरजपुरवासियों के अलावा आस-पास के क्षेत्र के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में रामलीला के मंचन का अवलोकन करने का आग्रह किया है
No comments:
Post a Comment