ग्रेटर नोएडा(डीएलई)। आईटीएस इन्जीनियरिंग कॉलिज, ग्रेटर नोएडा में शनिवार को आईटीएस के 9वें सत्र के शुभारम्भ के उपलक्ष में एक भव्य माता की चौकी का आयोजन किया गया। यह माता की चौकी संस्था द्वारा आयोजित की जाने वाली 9वीं चौकी है। इस अवसर पर आईटीएस के विद्यार्थी माता सरस्वती की पूजा-अर्चना करके अपने ज्ञान को बढ़ाने एवं अपना भविष्य उज्जवल करने का आशीर्वाद लेते है। विद्यार्थियों के माता-पिता एवं अभिभावकगण भी माँ को नमस्कार करके अपने एवं अपने सन्तान की सद्बुद्धि एवं उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हैं। आईटीएस द एजुकेशन ग्रुप के प्रत्येक परिसर में अलग-अलग दिवस पर 'माता की चौकीÓ के आयोजन की परम्परा 1995 से चली आ रही है व इसका निर्वाहन इंजीनियरिंग कॉलिज में 2005 से किया जा रहा है। इस अवसर पर माँ दुर्गा के साथ-साथ गणेश जी, शिवजी, कृष्णजी, भगवान राम एवं हनुमान जी की अद्भुत एवं मनमोहक झाकियॉ प्रदर्शित की गयी। एक बृहद आकार के पंडाल में भगवान की सभी मूर्तियों की स्थापना की गयी थी। चौकी का शुभारम्भ आईटीएस द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डा. आरपी चड्ढा, वाइस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा, सेकेट्री श्री बीके अरोरा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री सुरेन्द्र सूद, निदेशक डा. विनीत कंसल के द्वारा माता के पूजन एवं आराधना से हुआ। पूजा-अर्चना में आईटीएस के डीन प्रो. संजय यादव, रजिस्ट्रार गगनदीप अरोरा व सभी विभागों के विभागाध्यक्ष ने भी भाग लिया। इस अवसर पर पूरा आईटीएस, ग्रेटर नोएडा परिसर भजन एवं जय माता दी के नारो से गूँज उठा। आईटीएस की परम्परा है कि प्रत्येक शैक्षणिक सत्र के आरंभ में माता का आशीर्वाद लेने के लिए माता की चौकी का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर मध्य भोज का भी आयोजन हुआ। मध्य भोज में लगभग तीन हजार लोगों ने भोजन ग्रहण किया। माता की चौकी में सभी आईटीएस के विद्यार्थी, नवागन्तुक विद्यार्थियों के माता-पिता एवं ग्रेटर नोएडा के गणमान्य व्यक्ति सपरिवार आमंत्रित किए गए थे। ग्रेटर नोएडा एवं आस-पास के गणमान्य व्यक्तियों ने भी माता की चौकी में पूजा-अर्चना की एवं मध्य भोज में भी भाग लिया। विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ माता की चौकी में भाग लिया एवं अपने माता-पिता एवं अभिभावकों को सभी प्राध्यापकों एवं प्रबन्ध तंत्र के लोगों से मिलवाया। बीटेक के विद्यार्थियों के ग्रुप ने बताया कि हम लोग माता की चौकी का प्रति वर्ष इंतजार करते हैं क्योंकि हमे इस अवसर पर बहुत सारे लोगो से मिलने का अवसर मिलता है एव ंहमे काफी आनंद का अनुभव होता है। ज्ञात हो कि आईटीएस , ग्रेटर नोएडा में बीटेक, एमटेक, एमबीए एवं एमसीए पाठ्यक्रम मे लगभग 2500 विद्यार्थी अध्ययन करते हैं। पूर्व वर्ष की भॉति इस वर्ष भी प्रत्येक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए सीटो से अधिक विद्यार्थियो ने आवेदन किया था। एमबीए पाठ्यक्रम में विद्यार्थियों की भीड़ रही। बीटेक में भी भारी संख्या में सर्वोत्तम पाए गए विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया। आईटीएस द एजुकेशन ग्रुप अपनी उच्चकोटि की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है। गु्रप के विभिन्न पाठ्यक्रमों मे पूरे देश से विद्यार्थी आते हैं। आईटीएस के बीटेक व एमबीए पाठ्यक्रमों के सभी विद्यार्थी उद्योग जगत में अच्छे वेतन के साथ कार्य प्रारम्भ करते हैं।
विद्यार्थियों एवं अभिभावको एवं ग्रेटर नोएडा के विशिष्ठ व्यक्तियों की दर्शन के लिए लम्बी कतार से पूजा मंडप खचाखच भरा हुआ था। महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग कतारों में लाग माता के दर्शन के लिए उमड पडे थे। माता के आगोश में पहुॅचकर तथा अपना मस्तक झुकाकर आशीर्वाद लेकर पुजारी द्वारा तिलक लगवाकर लोग अपने को अभिभूत महसूस कर रहे थे। बीच-बीच में जय माता दी के नारों से मंडप के साथ-साथ पूरा आईटीएस परिसर गुँजायमान हो रहा था। विद्यार्थियों के अलग-अलग समूह जय माता दी के गानों एवं कीर्तन की धुन पर नृत्य करके आह्लादित हो रहा था। विद्यार्थियों के अभिभावकों से पूछने पर उन्होंने बताया कि इस तरह का पूजामय माहौल उन्होंने अपने जीवन में पहले कभी नहीं देखा था। सभी विद्यार्थी एवं अभिभावक भोज के पहले एवं भोज के दौरान एक दूसरे से मिलकर प्रसन्नचित हो रहे थे। ्रचौकी में आए हुए आईटीएस के प्राचीन छात्रों के समूह ने बताया कि यह परम्परा आईटीएस के प्रबन्धतंत्र के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रारम्भ की गयी थी। आज आईटीएस का प्रत्येक विद्यार्थी माता की चौकी में भाग लेने के लिए तत्पर रहता है तथा इस शुभ दिन का इंतजार भी करता है। क्योंकि माँ की पूजा अर्चना के साथ-साथ विद्यार्थियों को अपने वरिष्ठों एवं कनिष्ठों से मिलने का अवसर मिलता है। अपने पुराने दिन को याद करके पूर्व विद्यार्थियों ने बताया कि अपने समय की माता की चौकी को याद करके हम आज भी प्रसन्नचित एवं आह्लादित हो जाते हैं। इच्छा होती है कि हमारे पुराने दिन वापस आ जाए और हम माता की चौकी में अपने मित्रों के साथ नाचगान करें।
प्राध्यापकों ने बताया कि आईटीएस के एक-एक विद्यार्थी के मन में माता की चौकी के प्रति उत्साह रहता है। विद्यार्थी पूछते रहते हैं कि इस वर्ष की चौकी का आयोजन किस तिथि को किया जा रहा है। विद्यार्थी पूजा-अर्चना, नाचगान एवं नाना प्रकार के व्यंजन का आनन्द उठाते हैं।
No comments:
Post a Comment