new

Sunday, 7 September 2014

शीश झुका कर लिया आशीर्र्वाद

ग्रेटर नोएडा(डीएलई)। आईटीएस डेंटल कॉलेज में शिक्षक दिवस के अवसर पर संस्थान के सभी छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। सभा के मुख्य अतिथि सेंट स्टीफन हॉस्पिटल, नई दिल्ली के चिकित्सा अधीक्षक आमोद कुमार ने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य हेतु आर्शीवाद देते हुए कहा कि कोई भी शिष्य जब अपने गुरू के पास जाता है तो बिल्कुल कच्चे घड़े की तरह होता है, उसे उस विषय मे कोई ज्ञान नही होता है जिनकी शिक्षा लेने वह गुरू के पास जाता है। एक अच्छा शिक्षक उसे धीरे-धीरे सभी चीजों के से अवगत कराते हुए उसे पूर्ण बनाता है। बिना अच्छे गुरू के कभी कोई भी व्यक्ति किसी भी क्षेत्र में सफल नही हो सकता है। संस्थान के निदेशक कर्नल डॉ अनमोल एसण् काल्हा ने छात्र-छात्राओं को गुरू की महत्ता समझाते हुए कहा कि गुरू का किसी भी छात्र के जीवन में सबसे अधिक महत्व होता है। किसी भी छात्र का सर्वागीण विकास गुरू के बिना संभव नही है। संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ पुनीत आहुजा ने छात्र- छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद देते हुए कहा कि आज दौर में हो सकता है कि इंटरनेट, टेक्नोलोजी, पुस्तकों और अन्य साधनो से आपको किसी विषय विशेष में जानकारी हासिल हो जाए लेकिन बिना सच्चे गुरू के आप उसका सही उपयोग नही कर सकते। अच्छे शिक्षक को परिभाषित करते हुए डॉ आहुजा ने छात्रों को बताया कि अच्छा शिक्षक वही होता है जो छात्र-छात्राओं के शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी सिखाए। संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा अपने गुरूओ के सम्मान में कविता, नुक्कड़ नाटक तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर सभी छात्र.छात्राओं ने अपने सभी गुरूओ को नमन करते हुए उनका आशीर्र्वावाद लिया तथा उनके द्वारा सिखाए गए राह पर चलने की शपथ ली।

No comments:

Post a Comment