रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने सूरजपुर मे लगाया स्वास्थ्य जांच शिविरग्रेटर नोएडा (ब्यूरो)। रोटरी क्लब आफ ग्रीन गे्रटर नोएडा द्वारा गत दिवस सूरजपुर के आर्य समाज मंदिर में निशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 421 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाकर लाभ उठाया।
सितंबर माह के लीडर रो. एमपी सिंह ने बताया कि इस शिविर में नवीन हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा दांत,नाक,कान,गला व सामान्य रोगों की जांच की गई। इसमें सामान्य रोग के 112 लोग, दांतों के 109, व ईएनटी के 68 मरीजों की निशुल्क जांच की गई।
रो. राकेश सिंघल ने बताया कि नेत्र रोगों के लिए डा. अकबर नेत्र चिकित्सालय के सौजन्य से आंखों की निशुल्क जांच की गई। इसमें 209 मरीजों क जांच की गई व क्ल्ब की ओर से दवाइयों का भी वितरण किया गया।
क्लब के कोषाध्यक्ष रो. केके शर्मा ने बताया कि सूरजपुर में सबसे ज्यादा मरीज आंखों के मिले । इनमें से बहुत से मरीज मोतियाबिंद की बीमारी से गसित थे। उन्होंने बताया कि क्लब द्वारा फरवरी माह में आंखों का कैम्प लगवाया जाएगा। इस कैंप में जरूरतमंद लोगों की आंखों के आपरेशन भी क्लब द्वारा कराए जाएंगे।
सूरजपुर के समाजसेवी पं. मूलचंद शर्मा ने बताया कि इस शिविर का शुभारंभ पूजन-हवन के साथ विधिवत आरंभ हुआ। पं. जनमेजय शास्त्री ने विधि-विधान से मंत्रोच्चार के साथ पूजन-हवन संपन्न करवा कर क्लब द्वारा किए जाने वाले कार्यों की सफलता के लिए प्रार्थना करवाई।
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष सौरभ बंसल, के साथ क्ल्ब के सदस्यों विनोद कसाना, मुकुल गोयल, कपिल सिंघल,गुरुचरन सिंह, रविन्द्र भाटी, अमित राठी, पवन अग्रवाल, हरीश जिंदल, एमएल गुप्ता, ब्रजमोहन गोयल, हरवीर मावी, विजेन्द्र भाटी, प्रवीण गर्ग, राम दयाल अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, अमित गोयल,पं. शिव कुमार आर्य, विनय गुप्ता, भोपाल भाटी, महेश शर्मा, संजीव गर्ग, नरेन्द्र यादव, योगेश भाटी, जसमीत सिंह, रविन्द्र सिंह, लवनीत सिंह व अन्य लोगो ने सहयोग किया।
No comments:
Post a Comment