new

Sunday, 21 September 2014

जगत फार्म मार्केट में पार्किंग की समस्या से हो रही परेशानी

ग्रेटर नोएडा (ब्यूरो)। ग्रेटर नोएडा के कनाट प्लेस माने जाने वाले जगत फार्म में भी कनाट प्लेस की तरह पार्किंग की समस्या से दुकानदार और आने वाले ग्राहक दोनो रूबरू हो रहे हैं।
प्रभावित लोगों का कहना है कि कुछ ऐसे प्लाजा है जिनके सामने पार्किंग की कोई जगह नहंीं है जबकि जगतफार्म में आने वाले ग्राहक कई मीलों से अपने वाहन से आतो है। शॉपिंग करने में परेशानी आने के कारण उन स्थानों से शॉपिंग करते हैं जहां पर उनको वाहन खड़ा करने की सुविधा होती है।
कुछ ऐसे मॉल व प्लाजा है जिनके सामने पार्किंग की कोई जगह नहीं हैं वहां के दुकानदारों को इस समस्या से खामियाजा उठाना पड़ रहा है।
अमृतप्लाजा की ओर से प्रवेश करने वालों के सामने यह समस्या विकट है। प्रवेश द्वारा से चंद कदम की दूरी पर अमृतप्लाजा,परवीन प्लाजा, गुरबक्श प्लाजा, सामने मार्केट के बीच केवल पतनी सी सड़क है और सड़क के किनारे फुटपाथ पर भी दुकाने हैं। रविवार को इस क्षेत्र में वाहनों का गुजरना दूभर हो जाता है। कभी कभी तो यहां के दूकानदारों को पार्किग में खड़े अपने वाहन निकालना हो तो काफी मुश्किल हो जाता है। यही नहीं कभी-कभी तो वाहन निकालने में काफी समय निकल जाता है।कुछ लोगों का कहना है कि जगतफार्म मेें जाम की समस्या का एक कारण वाहनों का बेतरतीब ढंग से खड़ा होना भी है। कुछ लोगों ने इस बारे मे बताया कि रविवार को जगत फार्म में लगभग 500 वाहन आते हैं लेकिन पार्किंग को सुव्यवस्थित करने वालों के अभाव में जाम की स्थिति बन जाती है जबकि नेहरू प्लेस में इससे कम जगह में 500 वाहन कैसे खड़े हो जाते हैं किसी को पता भी नही चल पाता है। ऐसी ही व्यवस्था जगतफार्म में भी बनानी चाहिए। आवश्यकता पडऩे पर पुलिस से सहायता की मांग की जानी चाहिए।

No comments:

Post a Comment