new

Sunday, 14 September 2014

खतरनाक बीमारी है हाइपरटेंशन या ब्लड प्रेशर


ग्रेटर नोएडा। यह बहुत ही खतरनाक बीमारी है। ओर इससे होने वाली बीमारियां इस प्रकार हैं: इसकी वजह से दिल की बीमारी जैसे कि कारोनरी हर्ट डिजीज, कन्जेस्टिव हर्ट फैल्यूरए इसचीमिक और हीरेजिक स्ट्रेक किडनी फेल्यूर और पेरी फरेव, आरटीरियल बीमारियां हैं।
शुरुआती दौर में इसमें कोई खास बीमारी के लक्षण नहीं दिखते हैं और बाद में इसमें सर दर्द होने लगता है। यह सरदर्द सुबह के समय पाया जाता है ओर सर के पीछे हिस्स में ज्यादा तकलीफ होती है। साथ ही इसमें घबड़ाहट, चक्कर आना, दिल धड़कना, कमजोरी लगना, और साथ में सेक्सुअल वीकनेस आ जाती है।
जब मरीज डॉक्टर के पास आता है तो वह घबड़ाया हुआ होता है क्येंकि उसका दिल तेजी से धड़कता है। इसके बाद उसको 5-10 मिनट के लिए अच्छे कमरे में चुपचाप आराम करने को कहते हेँ जिसें उसको थोड़ी तबियत अच्छी हो जाती है औ उसके बाद उसका ब्लड प्रेसर देखते हेँ।
 सिस्टोलिक हाइपर टेंशन
यह बीमारी दुनिया भर में पाई जाती है। ओर इससे मरने वालों की संख्या करीब छह प्रतिशत है। सिस्टोविक  ब्लडप्रेसर मनुष्यों में ज्यादा होता है औरतों के मुकाबले। ओर 60 साल और उसके ऊपर की आयु में सिस्टोविक ब्लड प्रेसर औरतों को ज्यादा होता है, मनुष्यों के मुकाबले। युुवाओं और मनुष्यों में 55 साल तक डाइस्टोविक प्रेशर बढ़ता है और इसके बादयह कम होने लगता है। सिस्टोविक और डायस्टोविक ब्लड प्रेसर में 40 का अंतर होता है। जैसे कि ऊपर वाला अगर 120 है तो नीचे वाला 80 होना चाहिए। इसके बढऩे के कई कारण है।  जैसे कि ज्यादा शरीर का वजन होना। अधिकतर यह लोग नाारमल वजन से करीब 20 प्रतिशत ज्यादा वजन के होते हैं।
साथ में नमक ज्यादा खाने से भी ब्लड प्रेसर बढ़ जाता है। साथ में कैल्शियम और पौटेशियम कम लेने से भी ब्लड प्रेसर बढ़ जाता है। इसके अलावा शराब,दिमागी स्ट्रेस और कम घूमना-फिरना भी इस बीमारी के लिए जिम्मेदार है। परिवार में अगर ब्लड पे्रसर है तो 55 साल के बाद इनमेें से 3.8 प्रतिशत लोगों को जल्दी ब्लड पे्रसर हो जाता है।
इस बीमारी का पता लगाने केलिए प्रापर हिस्ट्री बहुत जरूरी है। पारिवारिह हिस्ट्री जिससे कि परिवार में और किसी को तकलीफ है या दिल की बीमारी है।
साथ में खाना-पीना,क्या फैटीज चीजें या नमक ज्यादा लेते हें।यदि वजन बढ़ रहा है तो डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। साथ में पेशाब में तकलीफ य गुर्दे की बीमारी है । साथ में दिल की घबड़ाहट, चक्कर आना, नींद बार-बार उचटना,दिन में सुस्ती बनी रहना। कभी-ेकभी इसमें अचानक अन्धापन होजाता है। छाती में दर्द, हर्ट फेल्यूर और सेक्सुअल इच्छा कम हो जाती है।
ब्लड प्रेसर इसके होने से एथेरोक्वोरासिस होती है जिससे कि हर्ट फैल्यूर दिल की बीमारियां, धमनियों की बीमारी हो जाती है। इस बीमारी की वजह से दिल की बीमारियां ज्यादा होती है और इसकी वजह से सबसे ज्यादा दिल की बीमारियां होती है। इसक वजह से लेफ्ट वेन्ट्रिकल बढ जाता है। आक्री कार्डियक हर्ट फेल्यूर होता है।
हाइपरटैंशन की वजह से ब्रेन इनफारकशन होता हे ओर इसी के साथर शरीर में लकवा हो जाता है यह दोनो हाथों पैरों में हो सकता है याफिर आधे हिस्से में होता है।
प्राइमरी किडनी की बीमारियां ब्लड प्रेसर की वजह से होती है
इलाज: यदि ज्यादा वजन है तो उसकों कम करना, घी और चर्बी वाली चीजों को न लें, नमक कम लें, साथ में सुबह-शाम टहलना, समय पर सोना, इन सबको करने से ब्लड प्रेसरमें बहुत असर पड़ता है। यदि आराम न मिले तो फिर  डॉक्टर की सलाह ले लें।
डॉ. बीएन सचान
बीएससी एमबीबीएस
एक्स पीएमएस
रोशन हास्पिटल, ग्रेटर नोएडा

No comments:

Post a Comment