new

Wednesday, 14 June 2017

क्या सितंबर तक लटकेगा जीएसटी?

उड्डयन मंत्रालय ने की सरकार से सिफारिश

सरकार  नया गुड्स ऐंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) 1 जुलाई से लागू करना चाहती है लेकिन सरकारी मंत्रालय ही इसे सितंबर तक टरकााना चाहते हैं। इस बीच जीएसटी को लेकर बाजार में अच्छी खासी हलचल मची हुई है। रिकार्ड और लिखा-पढ़ी की उलझनों से बचने के लिए बिजनेसमैन अपने माल को अधिक से अधिक मात्रा में ेजुलाई से पहले ही बेच लेना चाहते हैं। इसलिए इन बिजनेस मैन ने अपने ऐसे प्रोडक्टों को बेचने के लिए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अनेक तरह की लुभावनी स्कीम चलाईं है। विशेष कर इलेक्ट्रानिक उपकरणों पर 10 से 40 परसेंट तक की छूट दी जा रही है। इंडियन एक्सप्रेस ने लिखा है कि जीएसटी लागू होने में कुछ ही दिन बाकी हैं इस बीच न सिर्फ ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइटों पर बल्कि बाज़ार में रिटेल स्टोर्स में भी इलेक्ट्रॉनिक सामान, मोबाइल एसेसरीज़, कपड़ों और जूतों में डिस्काउन्ट और सेल की बाढ़ आ गई है। दुकानदार एक जुलाई से पहले उन उत्पादों के स्टॉक पर अपने मार्जिन को कम कर रहे हैं जिन पर एक जुलाई के बाद टैक्स बढऩे की उम्मीद है. इसके अलावा कीमतों में भारी छूट की एक वजह ये भी है कि जीएसटी लागू होने के बाद मौजूदा स्टॉक पर कागज़ी कार्यवाही भी बढ़ेगी। एयर कंडिशनर जैसे कई उत्पादों पर 10 से 40 प्रतिशत की छूट मिल रही है तो कपड़ों पर कई जगह 50 प्रतिशत की छूट देखी गई है। इस हफ्ते ऑनलाइन बाज़ार पेटीएम मॉल पर तीन दिन की प्री जीएसटी क्लियरेंस सेल में करीब छह हज़ार रिटेलरों ने पांच सौ ब्रांड्स के उत्पाद बेचे हैं।
द हिंदू ने लिखा है कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने वित्त मंत्री अरुण जेटली से कहा कि जीएसटी लागू करने की तारीख को टालकर एक सितंबर कर दिया जाए। नागरिक उड्डयन मंत्रालय का कहना है कि एयरलाइन कंपनियों के ग्लोबल टिकिटिंग सिस्टम में बदलाव में वक्त लगेगा। इससे पहले एयर इंडिया समेत कई घरेलू एयरलाइन कंपनियों ने नई कर व्यवस्था के तहत काम शुरू करने के लिए असमर्थता जताई थी। नाम न बताने की शर्त पर मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, " हमने वित्त मंत्रालय से कहा है कि जीएसटी लागू करने के लिए तारीख आगे बढ़ाएं. एयरलाइन कंपनियों में ग्लोबल टिकिटिंग सिस्टम में बदलाव में समय लगेगा।

No comments:

Post a Comment