new

Saturday, 24 June 2017

कैंसर का आयुर्वेदिक दवाओं से सबसे सस्ता इलाज संभव है: डॉ सिंह

एम्स के डॉक्टर एसपी सिंह की अमूल्य राय

डॉक्टर  एस. पी. सिंह एम्स नई दिल्ली से रिटायर हैं और जो आज भी ग्रेटर नोएडा के गामा वन सेक्टर के  बी- 197 में रहकर मानव सेवा में लगे हुए हैं । डॉक्टर एस. पी. सिंह का जन्म अलीगढ़ में हुआ था इनके पिता जिला एटा में बीडीओ के पद पर तैनात रहे थे। इन्होंने आगरा से एमबीबीएस एमडी किया और फिर सरकारी सेवा में आ गए। 3 वर्ष पहले रिटायर होकर यह डॉक्टर दंपत्ति अब ग्रेटर नोएडा में आकर मानव सेवा में लगे हुए हैं। कैंसर,शुगर, ह्रदयघात, मस्तिष्क पक्षाघात जैसी बीमारियों का इलाज आयुर्वेदिक तरीके से किया जाता है। कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के कारण, बचाव के उपाय और उपचार को लेकर  डॉक्टर एस पी सिंह से एक खास मुलाकात की है प्रस्तुत हैं बातचीत के कुछ प्रमुख अंश:-
सवाल:-कैंसर क्या है ?
जवाब:-कैंसर आरबीसी और डब्ल्यूबीसी की एक तरह की अनियमितता है डब्ल्यूबीसी ज्यादा मात्रा में बनने शुरू हो जाते हैं जबकि आरबीसी उतनी मात्रा का रुप नहीं ले पाती हैं जो एक गांठ के रूप में इक_ी हो जाती हैं। इससे कोशिकाओं को ऑक्सीजन नही मिलती और कैंसर का रूप पैदा हो जाता है।
सवाल:-कैंसर होने के क्या प्रमुख कारण है ?
जवाब:-कैंसर होने का मुख्य कारण पोल्यूशन है। हवा में जहर है पानी स्वच्छ नहीं है खान पान में मिलावट है इसके अलावा पान, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, तंबाकू,शराब का सेवन और प्लास्टिक के बर्तनों में गर्म खाना भी कैंसर का कारण है।
सवाल:-कैंसर कितने प्रकार का होता है ?
जवाब:-कैंसर 104 तरह का होता है जिनमें ओरल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, इंटेस्टाइन कैंसर, यूट्रस कैंसर, ब्लड कैंसर, लीवर कैंसर,बॉन कैंसर आदि प्रमुख हैं।
सवाल:-कैंसर की पहचान कैसे होती है ?
जवाब:-कैंसर की पहचान प्राइमरी स्टेज पर बहुत ही कम हो पाती है और जब स्थिति बिगडऩे लगती है तो मरीज डॉक्टर के पास जाता है तब कई प्रकार की जांच होती हैं और कैंसर की बीमारी सामने आती है।
सवाल:-कैंसर का इलाज किस पैथी में कारगर तरीके से हो पाता है ?
जवाब:-कैंसर का कारगर इलाज आयुर्वेदिक पद्धति में हो जाता है इसमें क्वाथ और भस्में  में दी जाती हैं जो इंटरनल ऑर्गन की रिपेयर करती है तत्पश्चात बीमारी में आराम शुरू हो जाता है। यह आयुर्वेदिक इलाज 6 महीने से लेकर पूरे 1 साल तक चलता है, कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी पूरी तरह से खत्म हो जाती है।
सवाल: एलोपैथी में कीमोथेरेपी दी जाती है क्या उससे कैंसर जड़ से ठीक नहीं हो पाता ?
जवाब:-बिल्कुल नहीं कीमोथैरेपी कोबरा का जहर है जिसे रेडिएशन के जरिए प्रभावित कोशिका तक पहुंचाया जाता है जो कुछ समय के लिए तो उक्त कोशिका गुच्छ को सुन जैसा कर देती है लेकिन वहीं दूसरी ओर स्वस्थ कोशिकाओं पर भी बुरा प्रभाव डालती हैं और कैंसर की बीमारी वहीं की वहीं बनी रहती है।कीमोथैरेपी कराना स्वास्थ्य के लिए बिल्कुल भी हितकर नहीं है।
सवाल:-कीमोथेरेपी किए हुए मरीजों पर आयुर्वेदिक दवा कम असर डालती है।
जवाब:-जी हां कीमोथेरेपी के बाद रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कम हो जाती है और आयुर्वेदिक दवा उतनी तेजी से अपना असर नहीं दिखाती जिससे कैंसर की बीमारी जल्द काबू में आना मुश्किल हो जाती है।
सवाल:-एक कीमोथैरेपी में कितना खर्चा होता है ?
जवाब:-एक बार की कीमोथैरेपी में 50 से लेकर 60 हजार तक का खर्चा आ जाता है और इतने खर्चे में आयुर्वेदिक दवा से कैंसर का पूरा इलाज ही हो जाता है।

No comments:

Post a Comment