new

Tuesday, 31 October 2017

दमदार बैट्री है नोकिया-2 की

नोकिया कंपनी के मोबाइल फोन खरीदने वालों को काफी दिनों से इस सस्ते हैंडसेट नोकिया-2 का इंतजार था। आज बुधवार को इसकी लांचिंग हो गई। इस हैंडसेट की सबसे बड़ी खूबी इसकी दमदार 4100 एमएएच की बैट्री बताई जा रही है। इस हैंडसेट के दाम 7000 से 7500 के बीच बताए जा रहे हैं। इस हैंडसेट का मुकाबला मोटो सी और शाओमी रेडमी 4 से बताया जा रहा है।
युवाओं को आजकल अपने हैंडसेट में स्पेस अधिक चाहिए। नोकिया ने स्पेस एक जीबी और आठ जीबी कर रखा है जबकि इस स्पेस वाले मोटो सी के हैंडसेट के रेट 5200 रुपये हैं। ऐसी स्थिति में लोग नोकिया खरीदेंगे या मोटो सी, इस बात का अनुमान स्वयं कंपनी लगाए। केवल बैट्री की कीमत पर अब लोग हैंडसेट नहीं खरीदना चाहते। अब तो लोग हैंडसेट में सभी सुविधाओं के साथ अधिक से अधिक सुविधाओं वाला हैंडसेट खरीदना चाहते हैं।
नोकिया 2 एंड्रायड 7.1.1 नॉगट आपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है और इसमें जल्द ही एंड्रॉयड 8.0 ओरिया का अपडेट किया जाएगा। फोन में 5 इंच का एचडी रेजोल्यूशन वाली 16:9 ऐस्पेक्ट रेशियो वाली एलटीपीएस स्क्रीन दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि इस स्मार्ट फोन में दी गई 4100 एमएएच की बैट्री दो दिनों तक चलेगी। इस हैंडसेट में 1 जीबी की रेम और 8 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई हेै। नोकिया-2 में 5 मेगापिक्सल का फिक्सड फोकस फ्रंट कैमरा और 8 मेगापिक्सल का आटोफोकस रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ मिलेगा। इस फोन की सबसे कमी यही बताई जा रही है कि हैंडसेट की रैम एक जीबी है जबकि अन्य हैंडसेट में 2 जीबी और 16 जीबी की दी हुई है।
सस्ता है मोटो सी
मात्र 5,199 रुपये वाले मोटो सी में 5 इंच की डिस्पले स्क्रीन है। एंड्रायड 7.0 नॉगट पर सिस्टम रन करता है। कैमरा दो एमपी और 5 एमपी का रियर कैमरा है। इस हैंडसेट में एक जीबी रैम और 17 जीबी रोम है। इसकी बैटरी कमजोर है। बैट्री केवल 2350 एमएएच की है। हालांकि 6,999 के मोटोसी हैंडसेट में 2 जीबी की रैम दी हुई है।
रेडमी-4 भी नहीं है कमजोर
नवंबर 2016 में लांच हुए शाओमी का रेडमी-4 हैडसेट भी 6,999 रुपये का है। इस सेट में 5 इंच की स्कूली है। इसमें 3 जीबी की रैम है। फोन पैक में 32 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज है। इसे माइक्रो एसटी कार्ड से 128 जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है। इस हैंडसेट में 5 मेगा पिक्सल का सेल्फी कैमरा और 13 मेगा पिक्सल का रियर कैमरा है। इ हैंडसेट में 4100 एमएएच की बैट्री है। लेकिन यह बैट्री हैंडसेट में ही इन्सटाल्ड है। इसके अलावा इस फोन की खूबियों की लम्बी फेहरिस्त है। या यूं कहें कि आजकल के युवाओं को जो कुछ भी हैंडसेट में चाहिए वह सब कुछ है। 

No comments:

Post a Comment