new

Monday, 16 January 2017

अब एटीएम कार्ड से निकालिए 10000 रुपये रोजाना

नोटबंदी के निर्णय के बाद एटीएम कार्ड से रोजाना पैसा निकालने की सीमा को रिजर्व बैंक ने बढ़ा कर अब 10,000 रुपये रोजाना कर दिया है लेकिन बैँकों से अभी तक जारी 24,000 रुपये सप्ताह की ही सीमा लागू रहेगी। एटीएम कार्ड में मौजूदा समय में 45,00 रुपये निकालने की सुविधा थी। रिजर्व बैँक ने करेंट एकाउंट से पैसा निकालने की सीमा को 50,000 रुपये प्रति सप्ताह से बढ़ाकर 1,00,000 रुपये प्रति सप्ताह कर दिया है। नई सीमउ ओवरड्राफ्ट और कैश क्रेडिट एकाउंट में भी लागू होगी। रिजर्व बैंक ने पैसा निकालने की सीमा गत आठ नवंबर को नोटबंदी के निर्णय के बाद गत 9 नवंबर से लागू की थी। 

No comments:

Post a Comment