new

Monday, 16 January 2017

यूपी का दंगल हुआ फाइनल

अखिलेश को मिली जीत,

मुुलायम ने ताल ठोंकी




बसपा को
लग सकता है झटका,भाजपा को होगा लाभ

समाजवादी पार्टी में चली आ रही वर्चस्व की लड़ाई का सोमवार को उस समय पटाक्षेप हो गया जब साक्ष्य और दस्तावेजी सबूतों के आधार पर चुनाव आयोग ने अखिलेश गुट को बहुमत के आधार पर असली गुट मानते हुए समाजवादी पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह साइकिल दे दिया है। इस पर मुलायम सिंह ने भड़ास निकालते हुए कहा कि अखिलेश यादव मुस्लिम विरोधी हैं और वह अपनी जिद से पीछे नहीं हटे तो उनके खिलाफ मैं स्वयं चुनाव लड़ूंगा उधर अखिलेश यादव कैम्प ने अपने ब्ल्यू प्रिंट में अपने पिता को अपनी पार्टी का संरक्षक मानते हुए चुनाव मैदान में लगने वाले पोस्टरों में अपने सात पिता मुलायम सिंह यादव की फोटो लगाने की योजना बनाई थी लेकिन सोमवार को हुए इस परिवर्तन में आगे किस करवट ऊंट बैठेगा यह देखना होगा। अखिलेश कैम्प को सपा और साइकिल मिलने के बाद उत्तर प्रदेश का सियासी मैदान सज गया है। अब भाजपा, सपा और बसपा के बीच त्रिकोणीय संघर्ष होने के आसार बन गए हैं। मुस्लिम वोटों को लेकर अखिलेश यादव अपनी लैपटाप एवं छात्रवृत्ति योजना के बल पर अपनी रणनीति बनाते हैं और उनकी रणनीति सफल होती है तो बसपा को करारा झटका लगने वाला है जबकि भाजपा को इसका फायदा होगा। मुस्लिम वोटों के विरोध में हिन्दू मतों का ध्रुवीकरण होगा और इसका सीधा लाभ भाजपा को मिलेगाद्ध 

No comments:

Post a Comment