बसपा प्रमुख मायावती ने अपने जन्म दिन पर अपने पार्टी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेरा जन्म दिन सादगी से मनाया जाए। उन्होंने कहा कि मैं भी अपना जन्म दिन बहुत सादगी से मनाऊंगी। चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण जन्म दिन इस बार धूमधाम से नहीं मनाया जा रहा है। मालूम हो कि 15 जनवरी को हरवर्ष मायावती का जन्मदिन बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। उनके गले में उनसे बड़ी कभी नोटों तो कभी फूलों की माला पहनाई जाती है। उनके गले कीनोटों की माला तो चर्चा में भी रह चुकी है। उन्होंने अपने जन्म दिन पर अपने समर्थकों से उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड और पंजाब में बहुमत की सरकार तोहफे के रूप में मांगी है। सुश्री मायावती ने सपा,कांग्रेस और भाजपा पर जोरदार प्रहार करनेे के साथ ही कहा कि भाजपा मेरे खिलाफ जांच का खेल करती रही तो उत्तर प्रदेश में आसानी से मेरी सरकार बन जाएगी। उन्होंने कहा कि जब जब मेरे खिलाफ इस तरह के हथकंडे अपनाए गए तब तब बसपा का समर्थन का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। यही नहीं उन्होंने कहा कि सपा,भाजपा और कांग्रेस ने चुनाव की घोषणा से पूर्व ही तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर जनता को झांसा दे चुकी है। बसपा ही एक अकेली ऐसी पार्टी है जो कहती है वो करती है। दैनिक हिन्दुस्तान के अनुसार उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मेरी सरकार बनती है तो सर्वसमाज के गरीबों के कल्याण के लिए कार्य प्राथमिकता के तौर पर किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम लैपटाप नहीं कैश बांटेंगे। उनका इशारा अखिलेश सरकार द्वारा लैपटाप बांट कर युवाओं को लुभाने की ओर था।
No comments:
Post a Comment