new

Monday, 30 January 2017

....तो बैंक आपकी जेब में : जावडेकर

बैंक खाता, आधार और मोबाइल हों आप के पास

नीति आयोग की पहल 100 दिनो में 100 शहर अंतर्गत नकद रहित व्यवहार (केशलेस ट्रान्जेक्शन) को प्रोत्साहन देने के लिए आज अहमदाबाद की प्रकाश हाईस्कूल में डीजी धन मेला  का आयोजन किया गया, जिस में  केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर की उपस्थिति में लकी ड्रो द्वारा विजेताओं को पसंद किया गया । ईस अवसर पर उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार नकद व्यवहार को प्रोत्साहन देने के लिए है, जिससे भ्रष्टाचार कम होगा । यह पारदर्शिता  की लडाई है । श्री जावडेकर ने विमुद्रीकरण के साहसिक कदम में प्रधानमंत्री और सरकार का साथ देने के लिए जनता का आभार व्यक्त किया । उन्हों ने बताया की विश्व में अन्य जगहो पर ईस तरह के निर्णयो पर असंतोष का माहौल खड़ा हुआ है या तो निर्णय वापस लेने पड़े हो ऐसा देखा गया है, लेकिन भारत में लोगो ने कठिनाइयों का सामना करके भी भ्रष्टाचार की इस लड़ाई में सरकार का साथ दिया है
मंत्री ने नकद रहित व्यवहार अपनाने के लिए लोगो को प्रोत्साहित किया । उन्होंने कहा कि नकद रहित व्यवहार कोई मुश्किल काम नहींं है । अगर बैंक में खाता हो, उसके के साथ आधार कार्ड और मोबाईल नंबर लिंक हो तो समझो ये बैंक आपकी जैब में हैं । ये तीन-तीन साधन ही आपकी बैंक है, आपका पैसा है, आपका बटुआ है।
मानव संसाधन मंत्री  ने बताया कि उनके मंत्रालय के आह्वान से देशभर में से छात्र वित्तीय साक्षरता के लिए स्वयं सेवक के रूप में युवा सेना में जूड गये । अब तक करीब 3 लाख  छात्र युवा सेना में जुडक़र घर-घर जाकर लोगो को नकद रहित व्यवहार के बारे में शिक्षित कर रहे है । 

No comments:

Post a Comment