फ्रांसीसी विदेश मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की
फ्रांस ने नोटबंदी के फैसले को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का साहसिक फैसला करार देते हुए कहा कि इससे देश को कई लाभ मिलेंगे। भारत की यात्रा पर आए फ्रांस के विदेशी मामलों के मंत्री जीन मार्क एराल्ट ने कहा कि नोटबंदी के निर्णय से यह संकेत मिलते हैँ कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कालाधन,भ्रष्टाचार और कर चोरों से निपटने के लिए संकल्पित हैं। इससे देश को फायदा मिलेगा और इस निर्णय से विदेशी निवेशक भी भारत में अपना निवेश बढ़ाना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के निर्णय के लाभ कुछ समय बाद मिलेगा।फ्रांस के विदेश मंत्री ने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए सही दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। उन्होंने मोदी के मेक इन इंडिया अभियान की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि फ्रांस भी मेक इन इंडिया अभियान का प्रशंसक है और वह इसके प्रावधानों के प्रति सहमत हैं और अपना निवेश और बढ़ाना चाहता है।
No comments:
Post a Comment