कालेधन के पुजारी नेताओं ने अर्थव्यवस्था को चोट पहुंचाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी पर उंगली उठाने वाले राजनीतिज्ञों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि काले धन और भ्रष्टाचार के पुजारी राजनेताओं ने देश की अर्थव्यवस्था को करारी चोट पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि इसे बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण कहेंगे कि चंद काले धन के पुजारी नेताओं ने नोटबंदी और डिजिटल पेमेंट के द्वारा कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ी जाने वाली सरकार की लड़ाई को जनविरोधी करार दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने डाना है कि वह भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ आखिरी तक जंग लड़ेगी। श्री मोदी ने बेगलुरु में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आपने ध्यान दिया होगा और सुना भी होगा कि हमारी सरकार कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है और चंद कालेधन के पुजारी नेता हमारी लड़ाई को जनविरोधी करार दे रहे हें। उन्होंने कहा कि काला धन और भ्रष्टाचार हमारी अर्थव्यवस्था को खोख्ला बना रहा है इससे हमारे समाज में शोषण बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार आमजनता की इस लड़ाई लडऩे के लिए संकल्पित है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 21 वीं शताब्दी भारत की होगी। एफडीआई के बारे में उन्होंने कहा कि इस बारे में दो अर्थ सामने आते हैँ, पहला यह कि फॉरेन डाइरेक्ट इन्वेस्ट में और दूसरा फस्र्ट डेवलप इंडिया। उन्होंने प्रवासी भारतीयों को इस बात के लिए धन्यवाद दिया कि उन्होंने विदेशों में भी हमारे नोटबंदी अभियान को समर्थन दिया। इस अवसर पर उन्होंने ऐलान किया कि सरकार विदेशो में नौकरी तलाशने में युवाओं की मदद के लिए प्रवासी कौशल विकास योजना की जल्द घोषणा शुरू करेगी। इसके अलावा विदेश में आर्थिक अवसर तलाशने वालों को उनके क्षेत्र मेंं अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम सरकार करेगी। श्री मोदी ने प्रवासी भारतीयों को इस बात के लिए धन्यवाद दिया कि वह भारत निर्माण में प्रतिवर्ष 69 बिलियन अमेरिकी डालर का निवेश करके सहयोग देते हैं।
No comments:
Post a Comment