new

Sunday, 8 January 2017

देश चलाना फैमिली बिजनेस नहीं

काश!ओबामा भारतीय नेताओं को भी समझा देते

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को सलाह दी है कि वो व्हाइट हाउस को किसी पारिवारिक व्यवसाय की तरह चलाने की कोशिश न करे क्योंकि देश चलाना कोई फेमिली बिजनेस नहीं हैं। यह टिप्पणी हमारे भारत के उन राजनेताओं पर सही तरह से फिट बैठती है जो देश और प्रदेश को अपने परिवार की संपत्ति समझकर अपने फायदे का शासन करते हैं। इसमें कांग्रेस,समाजवादी पार्टी, नेशनल कांफ्रेंस, शिरोमणि अकाली दल सहित कई नए दल भी शामिल हैं,जो शुद्ध परिवार की राजनीति को तरजीह देते हैं।
अमरीकी टेलीविजऩ चैनल एबीसी न्यूज़ को दिए साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि ट्रंप को देश की संस्थाओं का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शपथ लेने के बाद आप दुनिया के सबसे बड़े संगठन के मुखिया बन जाते हैं। ओबामा ने यह चेतावनी भी दी कि चुनाव प्रचार करने और सरकार चलाने में अंतर होता है। उन्होंने साक्षात्कार के दौरान कहा कि दुनिया भर की राजधानियों और वित्तीय बाज़ारों में ऐसे लोग हैं जो आपकी कही बातों को गंभीरता से लेंगे। ओबामा की ये गंभीर बातें भारतीय नेताओ के लिए सबक साबित हो सकतीं हैं।

No comments:

Post a Comment