new

Monday, 2 January 2017

लोकसभा जैसा समर्थन चाहिए:मोदी

बहुमत की सरकार बनाइए,यूपी को हम बदल देंगे

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बार फिर ‘सबका साथ-सबका विकास’ का नारा बुलन्द करते हुए प्रदेश की जनता का आह्वान किया कि वह जात-पात और अपने-पराये की भावना से ऊपर उठकर विकास के लिये भाजपा को वोट दे। एक बार अपने-पराये और जात-पात से उठकर सिर्फ उत्तर प्रदेश के विकास के लिये वोट करिये और देखिये कि यूपी बदलता है या नहीं।महारैली में उमड़े जनसैलाब से गदगद हुए मोदी ने कहा कि हवा का रुख साफ-साफ नजर आ रहा है। मुझे अपने पूरे जीवनकाल में इतनी बड़ी रैली सम्बोधित करने का सौभाग्य पहले कभी नहीं मिला। चुनाव का हिसाब-किताब लगाने वाले राजनीतिक पंडितों को यह रैली देखने के बाद अब मेहनत नहीं करनी पड़ेगी कि चुनाव में होने वाला क्या है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 14 साल के बाद फिर एक बार उत्तर प्रदेश की धरती पर विकास का नया अवसर आने का यह नजारा मैं देख रहा हूं। देश के प्रधानमंत्री के रूप में राजनीतिक दृष्टि से तो आपने मुझे यूपी से सांसद बनाया। इस उत्तर प्रदेश ने जी भरकर मेरी मदद की। उसके कारण 30 साल के बाद देश को पूर्ण बहुमत की सरकार मिली। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि हिन्दुस्तान आगे बढ़े, गरीबी, निरक्षरता और बीमारियां मिटें। यह सपना तब तक पूरा नहीं होगा जब तक उत्तर प्रदेश से ये कठिनाइयां दूर नहीं होतीं। हिन्दुस्तान का भाग्य बदलने के लिये पहली शर्त है कि हमें उत्तर प्रदेश का भाग्य बदलना पड़ेगा। इसीलिये प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाना लाजमी है।
प्रधानमंत्री ने परिवर्तन महारैली में कहा कि भाजपा को उत्तर प्रदेश की सेवा करने का अवसर मिला था लेकिन बीच में 14 साल बीत गये। इससे पहले कल्याण सिंह, रामप्रकाश गुप्ता और राजनाथ सिंह के नेतृत्व में रही भाजपा की सरकार को लोग आज भी याद करते हैं। मुद्दा भाजपा के वनवास का नहीं है, बल्कि मुद्दा यह है कि 14 साल के लिये उत्तर प्रदेश में विकास का वनवास हो गया है। अभी दो दिन पहले उन्होंने देशवासियों को सम्बोधित किया था। उसमें प्रसूता माताओं, गरीबों के घर के लिये, गांवों के विकास के लिये और छोटे कारोबारियों के लिये मदद की योजना की घोषणा की थी तो कुछ लोगों को इससे भी तकलीफ हुई। उन्होंने कहा, ‘‘इन लोगों को परेशानी इस बात की है कि इनकी कुर्सियां हिल रही हैं। हिन्दुस्तान की राजनीति में विरोध करते-करते ये लोग अप्रासंगिक हो गये हैं। वे अपनी जमीन खो रहे हैं, इसलिये विरोध का रास्ता अपना रहे हैं। देश उन्हें अच्छी तरह पहचान गया है, वह उन्हें माफ नहीं करने वाला है। हमने शोषितों से जो लूटा गया है, उसे वापस लौटाने का संकल्प लिया है। हमें आपका आशीर्वाद चाहिये।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा के लिये प्रदेश का आगामी विधानसभा चुनाव सिर्फ हार-जीत का मसला नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी का काम है। हमारे ऊपर जिम्मेदारी आने वाली है। हमें खुद को उसे निभाने के योग्य बनाकर आगे बढऩा है। ‘सबका साथ सबका विकास’ के मंत्र को कभी छोडऩा नहीं। जो हमारे साथ होंगे, उनका भी भला हो, जो नहीं होंगे, उनका भी भला हो। मोदी ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश की जनता को तय करना है कि क्या पैसों को बचाने के लिये पूरी ताकत लगा रही पार्टी, परिवार में लिपटी और उलझी पार्टी आपका भाग्य बदल सकती है। उन्होंने कहा कि एकमात्र भाजपा ही है जो प्रदेश को बचा सकती है। इसलिये मैं यहां के वासियों से कहने आया हूं कि परिवर्तन आधा-अधूरा मत करना। भारी बहुमत से आप भाजपा को विजयी बनाएं। प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता गुंडों और माफियाओं से त्रस्त है। क्या हमें यह हालात मंजूर हैं। भाजपा ने उत्तर प्रदेश की धरती पर जब सरकारें दीं तो हालात सुधारकर दिखाया है। हम आपको सुख चैन की जिंदगी देने का वादा करते हैं।


No comments:

Post a Comment