बड़ी रकम वाले खातों की जांच चुनाव तक लटकी
पांच राज्यों के चुनाव की तारीख की घोषणा कालेधन जमा करने वालों के लिए वरदान बनकर सामने आई है। चुनाव तिथियों की घोषणा होते ही पांच राज्यों में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। इसके साथ ही आयकर विभाग का पहला काम चुनावमें खड़े होने वाले प्रत्याशियों के आय-व्यय के खर्च पर निगरानी करना है। ऐसी स्थिति में नोटबंदी के बाद खाते मे जमा बड़ी रकम को पकडऩे वाले काम पर थोड़े समय के लिए रोक लग गई है। आयकर विभाग में वैसे ही मात्र 60 प्रतिशत मैन पावर है उसमें भी चुनाव जैसा जटिल और बड़ा काम सामने आ गया है। ऐसी सूरत में नोटबंदी के बाद कालेधन वालों को पकडऩे का काम फिलहाल रुक जाएगा। एक अधिकारी ने संकेत दिया है कि चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार विभाग फिलहाल चुनाव में खड़े होने वाले प्रत्याशियों की आय-व्यय के विवरण की जांच-पड़ताल में जुट गया है। मालूम हो कि पांच राज्यों में चुनाव 4 फरवरी से आठ मार्च तक होंगे और 11 मार्च को चुनाव परिणाम घोषित होंगे। इसके बाद ही इस काम की ओर आयकर विभाग अपना ध्यान दे पाएगा। तब तक कालेधन वालों के पास पर्याप्त मौका मिल सकेगा।
No comments:
Post a Comment