new

Monday, 9 January 2017

नोटबंदी:रिजर्व बैंक की इमेज गिरी, है खतरनाक

आरबीआई के पूर्व गवर्नर वाईबी रेड्डी ने इंटरव्यू में कहा दो टूक

रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर वाईबी रेड्डी ने नोटबंदी के दौरान आरबीआई की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि इससे केन्द्रीय बैंक की इमेज खराब हुई है और यह देश के लिए खतरनाक है। उन्होंने सीएनबीसी टीवी-18 को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि नोटबंदी के फैसले के दौरान अपनी कार्यवाही से आरबीआई ने अपनी इमेज डैमेज कर ली है। इसका खामियाजा देश को भुगतना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक की भूमिका भारतीय अर्थव्यवस्था में निर्णायक की होती है। इसकी इमेज डैमेज होने से देश की अर्थव्यवस्था के उतार-चढ़ाव पर पड़ सकता है। यह एक राष्ट्रीय समस्या है।
सितम्बर 2007 से 2008 तक रिजर्व बैंक के गवर्नर पद पर रह चुके श्री रेड्डी ने बताया कि पहले रिजर्व बैँक जहां भारतीय अर्थव्यवस्था में अथारिटी के रूप में काम करती थी वहीं अब वह सिर्फ मौद्रिक नीति की जिम्मेदार के रूप में अपनी भूमिका निर्वाह कर रही है। उन्होंने बताया कि अब जिस कमेटी के चेयरमैन वित्त सचिव होतें हैं, रिजर्व बैंक का गवर्नर उस समिति का मात्र सदस्य होता है जबकि पहले इसी तरह की कमेटी में रिजर्व बैंक का गवर्नर अपने डिप्टी गवर्नर का चयन करता था। उन्होंने कहा कि पहले रिजर्व बैंक का गवर्नर एक अथारिटी था और वह एक मंत्री जैसा होता था परंतु अब वह मौद्रिक नीति का चौकीदार बनकर रह गया है। 

No comments:

Post a Comment