इनकम टैक्स में बनने लगे हैं नोटिस, जल्द भी भेजे जाएंगे
नोटबंदी के निर्णय के बाद जिन खातों में लिमिट से अधिक पैसे जमा किए गए हैं,उन खातों का ब्योरा इनकम टैक्स के पास पहुंच गया है। इन्कम टैक्स का इन्टेलीजेंस और इन्वेस्टीगेशन डाइरेक्टरेट इन खातों की जांच पड़ताल में जुट गया है। ऐसे लोगों को नोटिस भेजे जाने की तैयारियां चल रहीं हैं। ये नोटिस जल्द ही भेजे जाएंगे।जानकार सूत्र बताते हैं कि नोटबंदी के बाद जिन खातों में बड़े पैमाने पर रकम जमा की गई है उनका वेरिफिकेशन का कार्य चल रहा है। ये खाते एक ही व्यक्ति के एक अधिक हैं अथवा एक ही हैं। इसकी जांच पड़ताल चल रहीं है। सूत्रों के अनुसार इनकम टैक्स का विशेष विभाग इन खातों की जांच के बाद जिन खातों में लिमिट से अधिक पैसा जमा हुआ है उन्हें छांट रहा है। सूत्रों के अनुसार सरकार के विशेष निर्देश के चलते आयकर विभाग के इन्वेस्टीगेशन अधिकारी अपना काम तेजी से कर रहे हैं। आयकर विभाग के अधिकारी सरकार की साख के लिए अपनी क्षमता से अधिक और अधिक समय देकर काम कर रहे हैं। सबसे पहले उन खातों को विभाग नोटिस भेजेगा जिन खातों में प्रथम दृष्टया में इसके वांछित हो सकते हैं।
सूत्रों का कहना है कि ये बहुत बड़ा आपरेशन है, आयकर विभाग को इस जांच में बहुत से आंकड़ों और सूचनाओं को एकत्र करना होता है। इन सूचनाओं में से बहुत ही भरोसेमंद सूचनाओं को छांट कर काम करना होता है। इन सूचनाओं की प्रायरिटी लिस्ट बनाई जाती है। इसके आधार पर नोटिस भेजा जाता है।
सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग उन बैँक शाखाओं पर विशेष नजर रख रहा है जहां पर नोटबंदी के बाद प्रधानमंत्री जनधन योजना के खातों पर बड़े पैमाने पर रकम जमा की गई है। इन खातों को जांच के लिए अलग से रखा जा रहा है। इन खातों में भले ही दूसरे की रकम जमा की गई हो परन्तु असली खातेदार से पूछताछ की जाएगी।
No comments:
Post a Comment