new

Wednesday, 4 January 2017

काले धन को सफेद बनाने का नया खेल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि हम रोज-रोज नोटबंदी के नियम इसलिए बदल रहे हैं क्योंकि रोज-रोज काले धन वाले नई-नई तिकड़मी चालें चल रहें हैं। उनकी तिकड़मीं चालों को रोकने के लिए हम ये नियम बदल रहे हैँ। उनका कहना था कि यदि वे डाल-डाल हैं तो हम पात-पात चलेंगे लेकिन मोदीजी यहां तो उल्टा हो रहा है, आप भले ही पात-पात चल रहे हों लेकिन तिकड़मी लोग और नए-नए पात खोज कर आपको खुलेआम चकमा दे रहें हैं। आपकी नोटबंदी को तो यह साबित कर रहे हैं ज्यों-ज्यों दवा की मर्ज त्यों-त्यों बढ़ता ही गया। कानपुर देहात के भोगनीपुर के मीरपुर के एक घर में नकली नोट छापने का कारखाना पकड़ा गया है। काफी दिनों ने पुराने नोट लेकर नए नकली नोट दिए जा रहे थे। इसकी आड़ में फैक्ट्री संचालकों और सर्राफ के काले धन को भी ठिकाने लगाया जा रहा था। पुलिस की छापामारी में नई करंसी के 2000 रुपये के 382 नकली नोट बरामद किए गए हैं, इसके अलावा भारी मात्रा में अधबने नोट व कागज,स्याही,रंग-रोगन व लैपटाप,प्रिंटर आदि बरामद किया गया है। इस मामले में तीन शातिर लोग भी गिरफ्तार किए गए हैं। जबकि मास्टर माइंड फिलहाल फरार हो गया है। पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला है कि यह गोरखधंधा काफी दिनों से चल रहा है और ये लोग बाजार से पुराने नोट कम दामों पर ले लेते थे और फिर इन्हें अपने परिचितों के खाते में जमा करवाते थे विशेषकर करंट एकाउंट में जमा करवाते थे। व्यापारिक लेन-देन में नए नोटों का भी इस्तेमाल करते थे। ये लोग पेट्रोल पम्पों और बैंकों में भी नकली नोट चलाने का काम करते थे। हाल ही में एक बैंक में कर्मचारी की सतर्कता से नकली 200 0 रुपये का नोट पकड़ा भी गया था। कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक राकेश जौली की बात माने तो पूछताछ में नकली नोट छापने वालों ने बताया कि प्रधानमंत्री के ऐप व टीवी चैनलों में नोटों की बारीकियों को देखकर नकली नोट छापने का तरीका हासिल किया। इसके बाद सर्च इंजन गूगल पर नोट के वीडियों को देखकर नकली नोटों को बनाने का तरीका हासिल किया। 

No comments:

Post a Comment