new

Wednesday, 4 January 2017

कस्र्टन की चेतावनी के बाद धोनी को हटाना उचित?

टीम इंडिया को सचिन की कप्तानी में वल्र्ड कप दिलाने वाले गुरु गैरी कस्र्टन की चेंतावनी के बाद जिस तरह से महेन्द्र सिंह धोनी ने वनडे और टी-20 की कप्तानी छोडऩे का फैसला लिया है। इससे यह आशंका लगती है कि धोनी को इस्तीफा देने के लिए विवश किया गया हो। बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी ने धोनी का जिस तरह से क्रिकेट फैन्स की ओर शुक्रिया अदा किया है मानों वह पहले से ही इस बात के लिए तैयार बैठे थे कि कब धोनी इस्तीफा दें और कब वह इसे स्वीकार करें। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन ने कहा है कि यदि महेंद्र सिंह धोनी को वनडे की कप्तानी से हटाया जाता है तो ये फ़ैसला बड़ी ग़लती साबित हो सकता है। पूर्व कोच ने कहा कि जो लोग धोनी की क्षमताओं पर संदेह कर रहे हैं, वो ग़लती कर रहे हैं। कर्स्टन से जब यह पूछा गया कि क्या समय आ गया है कि वनडे टीम की कमान विराट कोहली को सौंप दी जाए, तो उन्होंने कहा, आपको मुझसे इसका जवाब नहीं मिलेगा, आप अपने जोखिम पर धोनी को बदल सकते हो क्योंकि मेरा अनुभव कहता है कि सभी महान कप्तानों ने अपने करियर के अंत तक शानदार प्रदर्शन किया है। धोनी में संभवत 2019 में विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन करने का जज़्बा बचा हुआ है।  महेंद्र सिंह धोनी को महान खिलाड़ी कऱार देते हुए दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज़ गैरी कर्स्टन ने उनके आलोचकों को लताड़ लगाई थी।
बीसीसीआई ने बयान जारी कर कहा है कि धोनी ने एकदिवसीय और टी-20 टीमों की कप्तानी से हटने का फैसला किया है। हालांकि धोनी इंग्लैंड के खिलाफ़ आने वाली वनडे सीरिज़ और टी-20 सीरिज़ में खिलाड़ी के तौर पर चयन के लिए उपलब्ध होंगे। बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी राहुल जौहरी ने कहा, मैं हर भारतीय क्रिकेट फैन और बीसीसीआई की तरफ से धोनी का शुक्रिया अदा करता हूं. कप्तान के तौर पर भारतीय टीम के सभी फॉर्मेट्स में उनका योगदान अभूतपूर्व रहा है। जानकार सूत्रों का दावा है कि धोनी को कप्तानी से हटने का दबाव था । इसलिए उन्होंने कप्तानी से हटने का रास्ता चुना ताकि विराट कोहली को 2019 के विश्व की तैयारी के लिए पर्याप्त अवसर मिल सके।

No comments:

Post a Comment