नोटबंदी और डिजिटल इकोनामी ने जमाना बदल दिया: मोदी
प्रधानमंत्री नरेछ्र मोदी का कहना है कि नोटबंदी और डिजिटल इकोनॉमी ने पारदर्शिता का युग ला दिया है अब भाजपा स्वयं पॉलिटिकल फंडिंग को ट्रांसपेरेंट बनाने की पहल करेगी। सबसे पहले भाजपा ही अपने पॉलिटिकल फंडिंग काखुलासा करेगी। प्रधानमंत्री का कहना है कि देश की जनता को यह जानने काहक है कि राजनीतिक दलों कों कहां से चंदा मिलता है। प्रधानमंत्री ने यह स्पष्ट संकेत दिया कि आने वाले समय में चुनाव सुधार के कदम उठाए जाएंगे और राजनीतिक दलों को भी आयकर और आरटीआई के दायरे में लाया जाएगा। यदि प्रधानमंत्री ने यह कदम उठा दिया तो निश्चित ही भारतीय अर्थव्व्यवस्था शीध्र ही रफ्तार पकड़ लेगी। देश की जनता काफी राहत की सांस लेगी और राजनीतिक दल भी काले धन को सफेद धन बनाने की मशीन नहीं बनेंगे। अभी किसी भी दल को ले लीजिये उसके धाते में अरबों रुपये जमा हैं। क्योंकि राजनीतिक दलोंं को यह विशेष अधिकार मिला है कि वह किसी भी भारतीय व्यक्ति व संस्था से चाहे जितना चंदा ले लें उस पर आयकर नहीं लगेगा और वह आरटीआई के कानून से भी बाहर हैं। इस बात को लेकर चुनाव आयोग ने भी कई सुझाव दिए हैं। सरकार इन सुझावों पर विचार कर रही है। इन चुनावों में यदि भाजपा को विजय मिली तो इन सुझावों को कानून में बदलना आसान हो जाएगा।
No comments:
Post a Comment