new

Thursday, 12 January 2017

सपा के सर्वे में मोदी को 60 परसेंट वोट!

समाजवादी पार्टी का अखिलेश खेमा बहुत ही आधुनिक तरीके से चुनाव प्रचार में उतर रहा है। सपा के लिए कोई भी पार्टी दुश्मन नहीं है। किसी से कोई परहेज नहीं। अखिलेश खेमा नकारात्मक राजनीति से ऊपर उठकर केवल सकारात्मक राजनीति में विश्वास रखती है। यह बात उस समय उजागर हुई जब समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता ने इकोनामिक टाइम्स को यह बताया कि समाजवादी पार्टी ने हाल ही में लखनऊ में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मेगा रैली के दौरान अपना स्वयं का एक सर्वे कराया। समाजवादी पार्टी ने अपनी युवा शाखा के 150 कार्यकर्ताओं को इस रैली में भेजकर भाग लेने आए लोगों से मुख्यमंत्री पद की पसंद के लिए पूछतांछ की तो लोगों ने 60 परसेंट लोगों ने अखिलेश यादव को अपनी पसंद का व्यक्ति बताया साथ ही इन लोगों ने प्रधानमंत्री के तौर पर नरेन्द्र मोदी का नाम लेने से परहेज नहीं किया। यह पारदर्शिता बताती है कि अखिलेश यादव पक्षपात और भेदभाव की राजनीति से दूर रहकर साफ-सुथरी पारदर्शी राजनीति करना चाहते हैं। ऐसी चर्चा है कि यह बात उन्होंने शायद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कार्यशैली देखकर अपनाई हो।

No comments:

Post a Comment