new

Tuesday, 10 January 2017

रार:मुलायम से भेंट के बाद अखिलेश चुप क्यों?

चुनाव आयोग ने दी दो दिनोंं की मोहलत

समाजवादी पार्टी में चल रही रार में सोमवार की रात उस समय नया पेंच आ गया जब दिल्ली से लौटे मुलायम सिंह यादव ने सभी को चौंकाते हुए कहा कि अख्लिेश यादव ही अगले मुख्यमंत्री होंगे। वह स्वयं जल्द ही पार्टी के प्रचार के लिए निकलेंगे। समाजवादी पार्टी विभाजित नहीं होगी। इसके बाद मंगलवार को अखिलेश और मुलायम सिंह की अकेले में भेंट हुई। यह मुलाकात डेढ़ घंटे के आसपास चली। तमाम बातों के बाद जब अखिलेश मुलायम सिंह यादव के घर से वापस लौटे तो वह चुपचाप मीडिया से बचते हुए अपने कामकाज में लग गए। इससे पहले यह कहा गया था कि मुलायम सिंह और अखिलेश यादव मिलकर मामला सुलझा लेंगे और इसके बाद बड़ा ऐलान किया जाएगा। इससे लगा कि समझौता हो जाएगा लेकिन जिस तरह से अखिलेश ने चुप्पी साध ली है उससे लगता है कि मामला फिर खटाई में है। दोनों गुटों के बीच राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर पेंच फंसा है। इस बीच चुनाव आयोग ने सपा के मामले की सुनवाई की तिथि 13 जनवरी तय कर दी है। इस तरह से दोनों गुटों के पास दो दिनों का मौका है। चुनाव आयोग ने संकेत दिया है कि वह इस मामले को 17 जनवरी से पहले फौरी तौर पर निपटा देना चाहता है क्योंकि यूपी में चुनाव प्रक्रिया इसी दिन से शुरू होने वाली है। 

No comments:

Post a Comment