new

Thursday, 5 January 2017

प्रत्याशियों पर दिखा चुनाव आयोग का खौफ

पांच राज्यों के चुनाव तिथियोंं की घोषणा के बाद चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता लागू होने के बाद शहरों के चौराहों और मेन रोड के चेहरे बदल गए हैं। अभी एक माह से जहां चौराहे राजनीतिक दलों के पोस्टरों,होर्डिंग्स और वाल पेंटिंग से अटे पड़े थे। महानगर कानपुर का ऐसा कोई चौराहा नहीं था जहां भाजपा,सपा,कांग्रेस,बसपा के साथ-साथ व्यापारियों व अन्य स्थानीय नेताओं के पोस्टर,बैनर,होर्डिंग्स व वाल पेंटिंग्स लोगों को आकर्षित कर रहे थे। चुनाव आचार संहिता के लागू होने के साथ ही कहीं-कहीं तो पोस्टर फटे, होर्डिग्स कहीं उलटे तो कहीं फटे दिखाई दिये। कही-कहीं दीवालों पर लिखी वाल पेंटिग्स पर कालिख पुताई की जा रही थी। ऐसे में ये दिखाई दिया कि प्रत्याशियों पर चुनाव आचार संहिता का खौफ साफ-साफ दिखाई दे रहा था।

No comments:

Post a Comment