new

Saturday, 7 January 2017

...कालाधन बैँकों में हो चुका है जमा

भाजपा की बैठक में वित्त मंत्री जेटली ने स्वीकारा

देश में सत्तारूढ़ भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के समापन सत्र में नोटबंदी का मुद्दा छाया रहा। प्रधानमंत्री ने नोटबंदी को भ्रष्टाचार और कालाधन के खिलाफ कारगर शस्त्र बताया, वहीं पार्टी ने नोटबंदी के समर्थन में आर्थिक प्रस्ताव पारि करके प्रधानमंत्री के प्रति आभार प्रकट कर डाला। प्रधानमंत्री ने अपने प्रारंभिंक जीवन की गरीबी का जिक्र करते हुए कहा कि गरीबी में जिया हंू और गरीबी में पला हूं,इसलिए गरीबों का दर्द जानता हूं। भाजपा को गरीबों की सेवा को अपना स्वर्णिम अवसर मानकर बढ़चढ़ कर अपनी भूमिका निभानी चाहिए। भाजपा ने नोटबंदी के बाद स्थिति को ‘पवित्र आंदोलन’ करार देत हुए कहा कि इस दौरान जनता ने अस्थायी परेशानी को पूरे उत्साह के साथ स्वीकार किया और अब काला धन बैंकों जमा हो चुका है जिससे अधिक राजस्व होगा और सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) पहले से बड़ा और स्वच्छ होगा। पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे एवं आखिरी दिन पारित आर्थिक प्रस्ताव में यह दावा किया गया। भाजपा ने कहा कि नोटबंदी ‘एक साहसिक कदम है जिसका मकसद गरीबों की भलाई है।’ उसने कहा, ‘‘देश भर में चले इस पवित्र आंदोलन में आम लोगों ने पूरे उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा के साथ कतारों में खड़े होकर अस्थायी दिक्कत का सामना किया।  वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दावा किया कि नोटबंदी की वजह से काला धन बैंक खातों में चला गया और अतिरिक्त धन से विकासात्मक परियोजनाओं को बढ़ावा मिलेगा। प्रस्ताव में कहा गया कि काला धन बैंकों में जमा हो गया है। अब यह छिपा हुआ नहीं रहा।  इससे राज्यों और केंद्र को बड़े पैमाने पर राजस्व मिलेगा।

No comments:

Post a Comment